बारां. कृषि उपज मंडी में बुधवार को हुई नई धान की दस्तक हो गई। मंडी में सीजन की पहली करीब 50 बोरी नई धान पहुंची। यह धान कृषि मंडी में जिले के रामगढ़ क्षेत्र के झागर गांव निवासी किसान छोटू लाल लेकर आया। करीब 50 बोरी धान की नीलामी 3251 रुपये प्रति क्विंटल हुई। मंडी की फर्म कंचन ट्रेडिंग कम्पनी की आड़त में नयी धान की नीलामी मेसर्स नक्षत्र ट्रेडिंग कम्पनी के नाम छूटी। अब आगामी समय में जिलेभर से मंडी में बड़ी संख्या में धान की आवक होगी। बारां जिला राजस्थान का अग्रणी धान उत्पादक जिलों में शुमार होता है। यहां का बासमती चावल देशभर में बल्कि खाड़ी देशों में भी निर्यात किया जाता है। यहां के बासमती की खुशबृू उसे उत्कृष्ट चावल बनाती है।