8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने दिया ग्रिड पर धरना, बोले-रात में नहीं, दिन में चाहिए बिजली

भारतीय किसान संघ ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए धरने में किसानों ने एक घंटा तक विरोध प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Dec 16, 2024

भारतीय किसान संघ ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए धरने में किसानों ने एक घंटा तक विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान संघ ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए धरने में किसानों ने एक घंटा तक विरोध प्रदर्शन किया।

सर्दी बढऩे के साथ किसान हो रहे परेशान

अटरू. तहसील क्षेत्र के पटना ग्रिड से किसानों को रात में बिजली दिए जाने का विरोध सर्दी बढऩे के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। रविवार को किसानों ने दिन में बिजली देने की मांग को लेकर पटना ग्रिड पर धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए धरने में किसानों ने एक घंटा तक विरोध प्रदर्शन किया।

ग्राम वासियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिन में बिजली देने का वादा किया था। पिछले वर्ष किसानों को दिन मे बिजली दी गई थी, लेकिन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के ध्यान नहीं देने के कारण इस वर्ष किसानों को जमा देने वाली सर्दी में रात को बिजली दी जा रही है। कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में अपनी जान जोखिम में डालकर रात में खेती और ङ्क्षसचाई कर रहे हैं। विद्युत विभाग की ओर से रात्रि को बिजली उपलब्ध कराने पर फसल में मजबूरन पानी दे रहे हैं। समस्या को लेकर इन अधिकारियों से बात की जाती है जवाब मिलता है कि यह सिस्टम ऊपर से ही बना हुआ है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। सर्द रातों में किसान पूरी रात खेतों में खड़ा रहकर रतजगा कर रहा है।

भारतीय किसान संघ के संभागीय उपाध्यक्ष रणवीर ङ्क्षसह हाडा, ग्राम समिति के अध्यक्ष भगवान नागर, राजेंद्र कुंडलिया ,बबलू नागर, भंवर लाल नागर, हंसराज नागर सहित कई किसानों ने बिजली दिन में देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।