
खेती-किसानी, सरसों की बुवाई तोड़ेगी रेकॉर्ड, चने की बुवाई हो गई शुरू
जिले में खरीफ की फसल चने की बुवाई का दौर भी शुरू हो गया। जबकि सरसों की बुवाई अन्तिम दौर में पहुंच गई। किसान इस साल भाव तेज रहने से लहसुन की बुवाई को भी प्रमुखता दे रहे है। आगामी 15 नवम्बर से गेहूं की बुवाई शुरू हो जाएगी। इस वर्ष खरीफ में करीब 3.50 लाख हैक्टेयर में खरीफ की फसलों की बुवाई होने का अनुमान कृषि अधिकारियों ने लगाया है। हालांकि गत मानसून सत्र में कम बारिश होने से गेहूं की घटने व सरसों का क्षेत्रफल बढ़ने का अनुमान लगाया जाने लगा है।1.25 लाख हैक्टेयर में सरसों
कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में शुक्रवार शाम तक लगभग 1.25 लाख हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हो चुकी है। अधिकांश क्षेत्रों में अब पौध पर पत्ते बनने का दौर शुरू हो गया है। वहीं, अब चने की बुवाई भी शुरू हो गई है। करीब 3 हजार हैक्टेयर में चने की बुवाई हो चुकी है।
फिर भी लहसुन को दे रहे प्रमुखता
भले ही गत मानसून सत्र में राजस्थान का चेरापूंजी कहे जाने वाले जिले में बारिश कम हुई हो, लेकिन किसान लहसुन की बुवाई को लेकर खासी रुचि दिखा रहे हैं। अब तक जिले में 12 हजार हैक्टेयर में लहसुन की बुवाई हो चुकी है। गत वर्ष जिले में करीब 30 हजार हैक्टेयर में लहसुन की बुवाई हुई थी, इस साल इसका क्षेत्रफल बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता।
चने की बुवाई का दौर शुरू
जिले में अब चने की बुवाई का दौर शुरू हो गया है। लगभग 3 हजार हैक्टेयर में चने की बुवाई हो चुकी है। कृषि विभाग ने इस वर्ष करीब 50 हजार हैक्टेयर में चने की बुवाई का अनुमान लगाया है। ऐसे में गेहूं का क्षेत्रफल कम होने की संभावना जताई जा रही है।
-जिले में खरीफ की सभी फसलों की बुवाई तय समय में हो रही है। इसके लिए तापमान भी अनुकूल हो गया है। यहां खाद व बीज का कोई संकट नहीं है। गेहूं की बुवाई 15 नवम्बर के आसपास शुरू होगी।
अतीश कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग
Published on:
27 Oct 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
