बारां. प्रताप चौक के समीप स्थित पांच मंजिला साड़ी शोरूम में मंगलवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग शोरूम की पांचवीं मंजिल की छत पर टीनशेड में रखे डीजल जनरेटर सेट व कपड़ों के गोदाम में लगी थी। यहां से आग की लपटें नीचे विद्युत ट्रांसफार्मर पर गिरी तो उसमें भी आग लग गई। इससे आसपास की दुकानों में आग फैलने की आशंका के चलते व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। कुछ ही देर में नगरपरिषद की फायर ब्रिगेड के सायरन गूंजने लगे। अग्निशमन कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों ने खासी मशक्कत कर करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। इससे गंभीर हादसा टल गया। घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन, उपाधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा व नगरपरिषद आयुक्त बृजेश राय आदि अधिकारियों ने मौका स्थिति का जायजा लिया।
यह भी देखें : कट्टों में भर कर ले जा रहा था गांजा, पुलिस को देख भागा, खेत में दबोचा
इसलिए बुझाने में लगा समय
शो रूम मालिक ने पांचवी मंजिल की छत पर पांचों मंजिल के सभी एसी के आउटर रखे हुए थे। इसी में डीजे सेट, कपड़ों का गोदाम बनाया हुआ था। इस पूरे परिसर को लोहे की चद्दारों से इस तरह से पैक किया हुआ था कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। इससे अग्निशमन दल को पानी की धार पहुंचाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। एक टीम को धर्मादा-प्रताप चौक के मैन मार्केट में लगाई गई। दूसरी टीम समीप की जूते-चप्पल की दुकान की छत पर गई तथा वहां सीढी खड़ी कर पांचवीं मंजिल पर पहुंची ओर टीन-टप्पर तोड़कर अन्दर पाइप से पानी की धार छोड़ी गई। इस प्रक्रिया में काफी समय लगा। आग बुझाने के बाद टीनशेड के गोदाम से की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर कपड़ा निकाला गया।
यह भी देखें : खेत पर अच्छा भला काम करने गया था, दूसरे के खेत में लाश मिली
शुक्र है, टल गया हादसा
आग लगने के बाद व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल, कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप डंग, अंकुर शर्मा, सुरेश गोयल, भरत, आशीष गर्ग आदि करीब दर्जनभर लोग पहली मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने कांच तोड़कर धुआ निकलने और फायरबिग्रेड के पाइपों को संभालकर मदद की। व्यापार महासंघ अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि शोरूम के आसपास जूते चप्पल, प्लास्टिक पाइप की दुकानें थीं। उसके समीप एक दुकान में कुछ आतिशबाजी भी रखी हुई थी।
यह अग्नि योद्धा रहे शामिल
सहायक अग्निशमन अधिकारी औवेश शेख ने बताया कि आग पर काबू पाने में नगरपरिषद की तीन गाडिय़ों के अलावा अटरू व अन्ता से भी फायरबिग्रेड बुलाई गई थी। पांच गाडिय़ों से करीब दस टि्रप पानी लाया गया। टीम में खुद सहायक अग्निशमन अधिकारी शेख के अलावा प्रेम नारायण सेन, हर्ष आक, असलम, आरिफ, सुरेन्द्र मेहता, दंवीशंकर मंडेलीवाल, दीपेन्द्र कुशवाह, अटरू टीम में उमेश शर्मा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, अल्फेज पइान, रोहित, रवि कश्यप, पृथ्वीराज मीणा, सत्तूू मीणा, प्रमोद मीणा, भूपेन्द्र शर्मा, प्रकाश सिंह लोधा आदि शामिल थे।
यह भी देखें : बड़पूजनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
लगी रही टकटकी
दोपहर करीब एक बजे पांचवी मंजिल के उपर से धुंआ निकलते देख लोगों ने शोरूम पर सूचना दी। इसके बाद शोरूमकर्मी उपर पहुंचे। ग्राहकों को बाहर निकाला। लोगों ने फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी। सवा एक बजे तक लपटे निकल कर ट्रांसफार्मर पर गिरने लग गई। तभी 1.20 बजे फायरब्रिगेड पहुंची। व्यापारी सुरेन्द्र गालव व आसपास के दुकानदार तथा प्रताप चौक पुलिस चौकी से घनश्याम योगी, कोतवाली से सूर्यकांत शर्मा, दिलीप सिंह, मातादीन सैनी आदि पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की टकटकी लगी रही।