IMD Alert: मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश भी देखने को मिली।
Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में फिर मानसून की बारिश शुरू हो गई है। कोटा, बारां समेत राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई, जिससे दिनभर की उमस और गर्मी से राहत मिली। ठंडी हवाओं और फुहारों ने लोगों को सुकून दिया। IMD ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया था और बिजली चमकने, बादलों की गड़गड़हाट और बारिश की चेतावनी जारी की थी।
कोटा जिले के सातलखेड़ी, सांगोद और झालावाड़ जिले के सोजपुर क्षेत्र में मंगलवार को भी बारिश दर्ज की गई थी, हालांकि बुधवार सुबह उमस बनी रही। वहीं दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश भी देखने को मिली। झुंझुनूं के पिलानी में सबसे ज्यादा 136.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और रात का सबसे कम तापमान सिरोही में 21.1 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आज 23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं।
24 और 25 जुलाई को बारिश की गतिविधियां कम हो जाएगी। इस बीच IMD की कोई चेतावनी नहीं है।
26 बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं 27 जुलाई को विभाग का डबल (ऑरेंज और येलो) अलर्ट है। जिससे कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट भी है।
28 से 30 जुलाई तक मानसून की बारिश जारी रहेगी। जिसके लिए कोटा, भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।