
Baran Viral Video: राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में बजरी ठेकेदारों की गुंडागर्दी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठेकेदारों द्वारा बीच सड़क पर लाठियों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
यह घटना मांगरोल क्षेत्र के चौराहे का है। जहां पार्वती नदी से बजरी खनन कर ले जाई जा रही थी। जब मांगरोल के दो युवकों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया, तो चालक और उसके साथियों ने सरेआम लाठियों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस हिंसक घटना को राहगीरों में से एक ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद घटना ने तूल पकड़ लिया।
मांगरोल पेट्रोल पंप के पास हुई इस घटना के वीडियो पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. सौभाग मीणा ने बताया कि दोनों का प्राथमिक उपचार कर बारां के जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है। थानाधिकारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि लट्ठों से हमला करने वाले सभी लोगों को थाने में लाया गया है। पीडित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बारां जिले में बजरी ठेकेदारों द्वारा अवैध खनन का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है। यह घटना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं खड़े करती, बल्कि प्रशासन की निगरानी प्रणाली की भी पोल खोलती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे।
Published on:
21 Jan 2025 03:38 pm

बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
