
मकान में लगी आग, दो लाख के नोट जले, लाखों का नुकसान
बारां. शाहाबाद रोड पर नामदेव भवन के समीप एक मकान में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर में रखी 2 लाख रुपए की नगद राशि समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। अचानक मकान से धुआं उठते देख आसपास के लोग सकते में आ गए। लोगों ने पुलिस और अग्निशमन को सूचना दी। सूचना पर नगरपरिषद के अग्निशमन दल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल ने करीब डेढ़ घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
घर में था फर्नीचर
नगरपरिषद के सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख ने बताया कि कमलेश यादव के मकान में आग लगी थी। सुबह दस बजे सूचना मिली। पहले एक दमकल व दल रवाना किया गया। आग ज्यादा होने पर दो वाहन और भेजे। टीम ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। मकान में काफी फर्नीचर था। आग से फर्नीचर, अलमारी, फ्रीज, रसोई फर्नीचर, चिमनी, कपड़े, बिस्तर और 2 लाख रुपए नगदी तथा करीब 4 लाख की सोने की ज्वैलरी समेत 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
डॉग के शोर मचाने से टल गया गंभीर हादसा
सहायक अग्निशमन अधिकारी शेख का कहना है कि घटना के समय ठेकेदार यादव तो काम से ईंट-भट्टों पर गए हुए थे। पत्नी मकान के पीछे गाय के बाड़े में काम कर रही थी। कमरे में रूम हीटर जल रहा था। आशंका है कि हीटर देर तक चालू रहने से उसमें स्पार्किंग हुई और आग सुलग गई। इस दौरान घर में मौजूद पालतु डॉग भौंका तो इसका पता चला।
यह रहे टीम में शामिल
इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने गैस सिलेंडर को आग पकडऩे से पहले निकालकर बाहर फैंक दिया था, फिर भी आग का तत्काल पता लगता और सूचना जल्दी मिलती तो नुकसान इतना नहीं होता। टीम में सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख के नेतृत्व में फायरमैन प्रेम नारायण, सुशील शर्मा, जितेंद्र नामा, गोङ्क्षवद गोस्वामी, दीपेन्द्र कुशवाह, दीपक मेघवाल, रोहित चौहान, हर्ष टाक, वाहन चालक प्रकाश लोधा, सत्यनारायण वैष्णव व रामलाल मेघवाल आदि शामिल थे।
Published on:
21 Jan 2024 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
