23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां में मेडिकल कॉलेज शुरू, लेकिन स्तरीय स्वास्थ्य सेवा की अब भी कमी

एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई तो शुरू हो गई, लेकिन जिला अस्पताल को इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं नहीं मिल रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Dec 30, 2024

एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई तो शुरू हो गई, लेकिन जिला अस्पताल को इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं नहीं मिल रही हैं।

एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई तो शुरू हो गई, लेकिन जिला अस्पताल को इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं नहीं मिल रही हैं।

बारां. सरकार ने बारां में मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी। कक्षाएं लगना शुरू हो गया। इससे एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई तो शुरू हो गई, लेकिन जिला अस्पताल को इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। नियुक्त किए गए ज्यादातर विशेषज्ञ चिकित्सकों की फिलहाल प्रथम सत्र होने से शैक्षणिक कार्य में बहुत अधिक आवश्यकता नहीं है। इससे इन विशेषज्ञ चिकित्सकों को जिला अस्पताल में नियुक्त किया जाए तो मरीजों को और अधिक प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

ज्वॉइनिंग की अवधि बढ़ाने से राहत

सरकार की ओर से बारां मेडिकल कॉलेज में भी फैकल्टी बढ़ाई जा रही है। हाल ही में 33 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। इसमें से अधिकांश ने तो ज्वॉइन भी कर लिया, लेकिन कुछ चिकित्सकों को बारां रास नहीं आ रहा है। इससे वे ज्वॉइन करने को लेकर उदासीन है। कुछ मनमाफिक कॉलेज में बदली कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इस पसोपेश के चलते सरकार की ओर से भी ज्वॉइन करने की अवधि कुछ दिन और बढ़ा दी है।

फिलहाल ज्वॉइङ्क्षनग प्रक्रिया चल रही है। यह पूर्ण होने के बाद सूची तैयार कर एनाटॉमी और फिजियोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सक छोडकर शेष सभी को जिला अस्पताल में लगाया जाएगा। इससे मरीजों को मेडिसिन, सर्जरी, ईएण्डटी, गायनी समेत अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी।
डॉ. नरेन्द्र मेघवाल, पीएमओ जिला अस्पताल

मेडिकल कॉलेज को मिले विशेषज्ञों में से गायनी, ऑर्थोपेडिक, स्कीन, आई, मेडिसिन व सर्जरी के चिकित्सकों को अस्पताल में लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में दो दिन पहले अस्पताल के पीएमओ व एमसीएच प्रभारी के साथ बैठक कर चर्चा कर ली गई है।
सीपी मीणा, प्रिंसीपल, मेडिकल कॉलेज, बारां


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग