
उपद्रव के आरोप में मीणा गिरफ्तार, अदालत ने जेल भेजा
अटरू.कवाई(बारां). मोठपुर पुलिस ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता नरेश मीणा व उसके दो साथियों को राजकार्य में बाधा पहुंचाने व सार्वजनिक रूप से उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को अटरू न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दो आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी, जबकि मीणा ने जमानत के लिए अर्जी नहीं लगाई।
अटरू पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी ने बताया कि गत 17 अगस्त को मोठपुर थाना के कालातालाब क्षेत्र में कांग्रेस नेता दिनेश मीणा झारखंड की मारपीट के बाद मौत हो गई थी। घटना के विरोध में लोगों ने नरेश मीणा के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान रास्ता जाम और एक निजी बस जला दी थी।
हिस्ट्रीशीट खोली
उधर पुलिस ने नरेश मीणा की मोठपुर थाने में हिस्ट्रीशीट खोल दी। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि मीणा के खिलाफ बारां और जयपुर जिले के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन प्रकरण दर्ज है। इनमें मारपीट, आगजनी और रास्ता रोकने जैसे अपराध शामिल है।
Published on:
15 Sept 2023 07:22 pm

बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
