31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एफसीआई के खरीद केन्द्रों पर पहुंचा महज 3.61 लाख कट्टे गेहूं

बारां खरीद केन्द्र पर 16 अप्रेल तक करीब 86 हजार 47 कट्टे, सीसवाली में 81 हजार 280, मांगरोल में 77 हजार 773, छबड़ा में 76 हजार 465 तथा अटरु में 39 हजार 656 कट्टे गेहूं की खरीद की गई है।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Apr 19, 2025

बारां खरीद केन्द्र पर 16 अप्रेल तक करीब 86 हजार 47 कट्टे, सीसवाली में 81 हजार 280, मांगरोल में 77 हजार 773, छबड़ा में 76 हजार 465 तथा अटरु में 39 हजार 656 कट्टे गेहूं की खरीद की गई है।

बारां खरीद केन्द्र पर 16 अप्रेल तक करीब 86 हजार 47 कट्टे, सीसवाली में 81 हजार 280, मांगरोल में 77 हजार 773, छबड़ा में 76 हजार 465 तथा अटरु में 39 हजार 656 कट्टे गेहूं की खरीद की गई है।

जिले में पांच जगहों पर भारतीय खाद्य निगम ने खरीद केन्द्रों की स्थापना की थी

बारां. जिले में भारतीय खाद्य नीगम द्वारा की जा रही समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद में अब तक करीब 3.61 लाख कट्टे की खरीद हो पाई है। जिले के पांच खरीद केन्द्रों पर एफसीआई गेहूं की खरीद कर रहा है।
जिले में 10 मार्च से खरीद केन्द्र शुरु होने के बाद भी करीब एक पखवाड़े तक तो नाम मात्र की भी खरीद नही हो पाई। इसके चलते एजेन्सी को चिन्ता सताने लगी तो उन्होंने मंडियों में एनाउंसमेन्ट करवाने के साथ ही मानकों में मामूली छूट दी, इसके बाद खरीद केन्द्रों पर गेहूं का आना शुरु हुआ। हालांकि फिर भी करीब एक माह से अधिक समय के बाद भी जो खरीद हुई है, वह नाकाफी ही है।

यहां हुई इतनी खरीद

जिले में पांच स्थानों पर एफसीआई ने खरीद केन्द्र स्थापित किए थे। एफसीआई के नोडल अधिकारी रामचरण मीणा ने बताया कि बारां खरीद केन्द्र पर 16 अप्रेल तक करीब 86 हजार 47 कट्टे, सीसवाली में 81 हजार 280, मांगरोल में 77 हजार 773, छबड़ा में 76 हजार 465 तथा अटरु में 39 हजार 656 कट्टे गेहूं की खरीद की गई है।

खुले बाजार में चल रहे भाव अधिक

यूं तो गेहूं के भाव खुले बाजार में समर्थन मूल्य से अधिक चल रहे है। इसके कारण खरीद केन्द्रों की ओर किसान रुझान नही बना पा रहे थे। लेकिन मध्य में खुले बाजार में भाव थोड़े लुड$कने के बाद खरीद केन्द्रों पर माल आना शुरु हुआ। दरअसल जिस गुणवत्ता व मानक पर खरीद केन्द्रों पर गेहूं की खरीद की जाती है। उसी गेहूं की खुले बाजार में 100 से 150 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल अधिक भाव से नीलामी हो रही है। इसके कारण किसान केन्द्रों पर नहीं पहुंच पा रहे थे। लेकिन मंडियों में गेहूं की बम्पर आवक तथा मध्य में अवकाश के चलते किसान केन्द्रों पर भी पहुंच रहे हैं।

Story Loader