बारां

Baran: सुबह से लगातार हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न, उफान पर आए नदी-नाले, राजस्थान के इन जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात, देखें तस्वीरें

Rajasthan Weather Update: कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर रहे, तो कहीं गलियों में नाव चलाने जैसे हालात बन गए। पलकों नदी के पास बने मकानों में पानी भर गया और कई सरकारी स्कूलों के शिक्षक तक नदी किनारे खड़े नजर आए।

2 min read
Jul 11, 2025
लगातार हो रही बारिश से भरा पानी (फोटो: पत्रिका)

Flood Like Situation: बारां जिले के देवरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर रहे, तो कहीं गलियों में नाव चलाने जैसे हालात बन गए। पलकों नदी के पास बने मकानों में पानी भर गया और कई सरकारी स्कूलों के शिक्षक तक नदी किनारे खड़े नजर आए।

रास्ते से निकलने के लिए खड़े लोग (फोटो: पत्रिका)

गांवों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह से ही मूसलाधार बारिश के कारण बड़गांव, देवरी और आस-पास के इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं।

कई स्थानों पर लोग छतों पर बैठे नजर आए, तो कुछ जगहों पर लोग घर से निकल ही नहीं पाए। बारिश का पानी खेतों और घरों में घुस गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।

घरों में घुसा पानी (फोटो: पत्रिका)

वहीं सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में भी बुधवार रात हुई बारिश के बाद से हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। मंडावा और नवलगढ़ रेल अंडरपास में सात फीट तक पानी भर जाने से नगरपरिषद ने रास्ता बंद कर दिया है। आशाराम मंदिर, अंबेडकर नगर जैसे इलाकों में पांच फीट तक पानी भर गया है। कई इलाकों का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है।

सड़कें जलमग्न (फोटो: पत्रिका)

इधर जयपुर में भी एक इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

छत पर आ गए लोग (फोटो: पत्रिका)

लोगों को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन जलभराव और बिजली कटौती ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग की माने तो बारिश का ये दौर अब धीरे-धीरे पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Rains: 21 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी, 3 घंटे के अंदर वर्षा का अनुमान, इन जिलों से दूर रहेंगे बादल

Updated on:
11 Jul 2025 10:15 am
Published on:
11 Jul 2025 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर