Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मारी, मां-बेटे की मौत

अटरू निवासी बाइक सवार दंपती कृष्णा, पत्नी कृष्णा (30) व सात माह का मासूम भूपेंद्र अटरू से छबड़ा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेण्डर के वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 18, 2025

CG Road Accident: ऑटो और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दो महिलाओं की हो गई मौत, चार घायल..

CG Road Accident: ऑटो और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दो महिलाओं की हो गई मौत, चार घायल..

पुलिस ने वाहन को जब्त किया, चालक को डिटेन कर की जा रही पूछताछ

छबड़ा. कस्बे के पुलिस थाने के सामने सोमवार को गैस सिलेण्डर वाहन के चालक ने अटरू की तरफ से आ रहे बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस घटना में सात माह के मासूम व विवाहिता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को डिटेन कर लिया है।

अटरू से आ रहे थे

पुलिस के अनुसार अटरू निवासी बाइक सवार दंपती कृष्णा, पत्नी कृष्णा (30) व सात माह का मासूम भूपेंद्र अटरू से छबड़ा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेण्डर के वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें भूपेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना में घायल विवाहिता कृष्णा (30) को गंभीर अवस्था के चलते बारां रैफर कर दिया था। उसने भी सालपुरा के निकट दम तोड़ दिया। पति कृष्णा को भी हल्की चोट आई हैं। पुलिस ने मृतक मासूम का पोस्टमार्टम करवा दिया हैं। समाचार लिखे जाने तक विवाहिता का शव छबड़ा नहीं पहुंचा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

हर कोई घटना से स्तब्ध

जानकारी मिलने पर चिकित्सालय पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हर कोई इस ह्दयविदारक घटना से स्तब्ध था। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना तो वे अपनी आंखों से आंसू नही रोक पाया। क्योंकि जिसने (भूपेंद्र) दुनिया को अभी पूरी तरह से देखा नही था, वह दुनिया को छोड़ चला। घटना में मां-बेटे की मृत्यु से शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

इधर, हाइवे पर सडक़ हादसा, दो गंभीर घायल

भंवरगढ़. कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रविवार देर रात ट्रैक्टर एवं ट्रक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक सहित दो जने गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए निजी वाहन से केलवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बारां व बाद में कोटा रैफर कर दिया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कस्बे से दो किलोमीटर आगे बारां रोड पर केलवाड़ा की ओर से आ रहा गेहूं से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड से विपरीत दिशा में चला गया। इसी बीच बारां की ओर से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल दो जनों को निजी वाहन से केलवाड़ा चिकित्सालय भिजवाया। जेसीबी मशीन की मदद से वाहनों को एक तरफ करवा कर रास्ता बहाल करवाया। थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली साहब ङ्क्षसह पुत्र रमेश उम्र 36 निवासी अहेडी चला रहा था। ट्राली पर दीनदयाल व कौशल बैठे थे। चालक साहब ङ्क्षसह व दीनदयाल को गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।