
बारां. कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर में निकाले गए जन आक्रोश मार्च के दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच दो बार धक्का-मुक्की हुई।
कलेक्ट्रेट परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान एक कांस्टेबल के चोट भी आई। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
वहीं, पुलिस ने कांस्टेबल के घूंसा मारकर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में कांग्रेस के युवा लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जन आक्रोश मार्च के तहत सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीराम स्टेडियम में एकत्र हुए तथा यहां से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं बारां जिला सह प्रभारी नईमद्दीन खान गुड्डू, समृद्ध शर्मा एवं जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल के नेतृत्व में मार्च शुरू कर नारेबाजी करते हुए प्रताप चौक पहुंचे।
यहां कुछ देर नारेबाजी करने के बाद मार्च में शामिल कार्यकर्ता इन्दिरा मार्केट में घुसने लगे तो पुलिस ने इस रास्ते से मार्च निकालने की स्वीकृति नहीं होने का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया।
इससे कुछ कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए तथा जबरन मार्केट में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
Published on:
24 Nov 2016 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
