24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आज करेंगे सहरिया जनजाति के लोगों से वर्चुअल संवाद

बारां जिले के समरानिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी कल्याण की दशा में एक दूरदर्शी पहल करते हुए वर्चुअल संवाद करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री आज करेंगे सहरिया जनजाति के लोगों से वर्चुअल संवाद

प्रधानमंत्री आज करेंगे सहरिया जनजाति के लोगों से वर्चुअल संवाद

बारां जिले के समरानिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी कल्याण की दशा में एक दूरदर्शी पहल करते हुए वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान पीएम सहरियाओं की दशा व दिशा पर चर्चा करेगें।
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी सोमवार को जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप, 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों पीवीटीजीएस के सामाजिक, आर्थिक कल्याण के लिए पीएम जनमन की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे राउमावि समरानियां में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसकी शुरूआत करेंगे। जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा का स्वागत भाषण होगा। 12.35 पर पीएम का संबोधन होगा। आयुक्त जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग प्रज्ञा केवल रमाणी ने बताया कि रविवार को अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।