21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूनो, रामगढ़ क्रेटर, मुकुंदरा पार्क, शेरगढ़, सोरसन से रिवरफ्रंट को जोड़ेगा नया पर्यटन सर्किट

रामगढ़ क्रेटर को विश्व स्तरीय मानचित्र पर लाने के लिए बजट घोषणा के अनुसार करीब 10 करोड़ रुपए तीन चरणों में खर्च किए जाने हैं।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 04, 2024

रामगढ़ क्रेटर को विश्व स्तरीय मानचित्र पर लाने के लिए बजट घोषणा के अनुसार करीब 10 करोड़ रुपए तीन चरणों में खर्च किए जाने हैं।

रामगढ़ क्रेटर को विश्व स्तरीय मानचित्र पर लाने के लिए बजट घोषणा के अनुसार करीब 10 करोड़ रुपए तीन चरणों में खर्च किए जाने हैं।

रामगढ़ की पहाड़ी पर बनेगी ईको ट्रेल, सुगम मार्ग बनाएगा पहुंच आसान, ईको टूरिज्म की वन संरक्षक ने रामगढ़ क्रेटर का किया दौरा

बारां. राज्य सरकार की बजट घोषणा में शामिल विश्व स्तरीय स्थल रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र के विकास के लिए तथा क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास अब धरातल पर आने लगे हैं।

इसके तहत रविवार को ईको टूरिज्म जयपुर राजस्थान की वन संरक्षक सुदीप कौर ने क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर से इस विषय पर विस्तार से चर्चा भी की। इस दौरान कौर ने टूरिज्म सर्किट बनाने के लिए मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि कूनो, रामगढ़ क्रेटर, मुकुंदरा, शेरगढ़, सोरसन तथा कोटा रिवरफ्रंट को शामिल करते हुए टूरिज्म सर्किट को विकसित किया जाए। साथ ही उन्होंने रामगढ़ क्रेटर को प्रमोट करने के लिए वेवसाइट बनाने तथा ब्रोशर भी प्रिन्ट करवाने के लिए कहा है।

इस दौरान उनके साथ मुंकदरा के उप वन संरक्षक मुथु एस भी मौजूद रहे। उपवन संरक्षक अनिल यादव ने बताया कि ईको टूरिज्म जयपुर राजस्थान की वन संरक्षक सुदीप कौर ने क्षेत्र का दौरा कर विशेष दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में इस माह में टूरिज्म गतिविधियां संचालित करने के लिए निर्देश दिए हैं।

ड्रोन से किया सर्वे, रास्ता बनेगा सुन्दर

कौर ने रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र का ड्रोन से सर्वे करवाया तथा रामगढ़ से क्रेटर क्षेत्र तक चौड़ा तथा सुन्दर मार्ग निर्माण करवाने के लिए निर्देश दिए। वही पहाड़ी पर ईको ट्रेल बनाकर पर्यटकों को आकर्षक सुविधा प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए।

कलक्टर से की चर्चा

कौर ने इसके बाद बारां लौटकर रविवार को रामगढ़ क्रेटर व टूरिज्म डवलपमेन्ट को लेकर जिला कलक्टर रोहिताश्व ङ्क्षसह तोमर से भी मिलकर चर्चा की। इसमें कार्ययोजना तथा बजट खर्च के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

प्रथम चरण में 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

डीएफओ अनिल यादव ने बताया कि रामगढ़ क्रेटर को विश्व स्तरीय मानचित्र पर लाने के लिए बजट घोषणा के अनुसार करीब 10 करोड़ रुपए तीन चरणों में खर्च किए जाने हैं। इसके प्रथम चरण में करीब 3 करोड़ खर्च कर कई कार्य करवाए जाएंगे।