31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानवता शर्मसार: लिव इन में रह रही मां ने बेटी की हत्या कर शव छिपाया, अलमारी से बदबू आने के बाद हुआ खुलासा

थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव से शनिवार को मकान मालिक की सूचना पर लोहे की अलमारी से प्लास्टिक के कट्टे से चार साल की बालिका का शव बरामद किया

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 01, 2025

ishika_43231f

मृतक इशिका की फाइल फोटो- Patrika

भंवरगढ़. थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव से शनिवार को मकान मालिक की सूचना पर लोहे की अलमारी से प्लास्टिक के कट्टे से चार साल की बालिका का शव बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि जयपुर में लिवइन में रह रहे युगल ने जयपुर में बालिका की हत्या की और शव को खुर्दबुर्द करने व साक्ष्य मिटाने के लिए जैतपुरा ले आए। हालांकि आरोपी युगल दोनों फरार हैं।

सहायक उप निरीक्षक हुकम चंद नागर ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव निवासी जयराम बैरवा ने सूचना दी कि उसके घर के कमरे में रखी लोहे की अलमारी को बदबू आने पर खोलकर देखा तो सफेद प्लास्टिक के कट्टे से खून बह रहा था।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सहायक उप निरीक्षक नागर, हैड कांस्टेबल भानू प्रताप ङ्क्षसह ने अलमारी में रखे कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें एक बच्ची का शव था। इसकी पहचान इशिका 4 के रूप में हुई। यह महावीर के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही रोशन बाई की पुत्री की है। नागर ने बताया कि शव को चुन्नी में बांध कर रखा था। उसे पोस्टमाटर्म के लिए भंवरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लाए वह मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया।

यह है मामला

हैड कांस्टेबल भानू प्रताप ने बताया कि फरियादी जयराम ने रिपोर्ट दी, इसमें बताया गया कि उक्त मृतका बालिका का नाम इशिका है। यह उसके लडक़े महावीर की दूसरी पत्नी (लिवइन रिलेशनशिप) रोशन बाई की लडक़ी है। महावीर और रोशन ने जयपुर में इशिका की हत्या की और शव को छुपाने और सबूत मिटने के लिए वे शव को जैतपुरा लाए। जयपुर से मिली सूचना के अनुसार घटना सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास की है।

यहां पर महावीर और रोशन बाई ने इशिका की दो दिन पूर्व गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका इशिका की मां 7 महीने से महावीर के साथ जयपुर में रह रही थी। इशिका की मां की पहली शादी टोंक में रङ्क्षवदर बैरवा के साथ हुई थी। यह उसकी ही पुत्री थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बालिका का शव अंतिम संस्कार के लिए फरियादी जय राम बैरवा को सुपुर्द कर दिया है। वहीं आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।

Story Loader