
फिलहाल आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया है। आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लिया, चोरी के रुपयों से मोहल्ले के दोस्तों को भी पिला रहे थे शराब
बारां. कोतवाली पुलिस ने शहर के निकटवर्ती नलका गांव में 28 अप्रेल को एक सूने मकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चुराए गए सोने, चांदी के सभी जेवर और 2.88 लाख की नगदी एवं चोरी के पैसों से खरीदी गई स्कूटी जब्त की है। फिलहाल आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया है। आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 28 अप्रेल कि रात करीब 8 बजे नलका गांव निवासी नरेन्द्र नागर परिवार के साथ अटरू क्षेत्र के नोहल्या गांव में शादी में गया था। जब वो रात एक बजे लौटा तो घर का ताला तोड़ चोरी होने का पता चला। उसने 29 अप्रेल को मुकदमा दर्ज कराया। इसकेबाद वारदात को ट्रेस आउट करने के निर्देश दिए गए। इस पर कोतवाली की टीम ने अनुसंधान करते हुए 2 अप्रेल को आरोपियों को डिटेन कर लिया। पूछताछ में वारदात स्वीकार करने पर आरोपी शहर के डोल मेला मैदान ओढपुरा बस्ती निवासी कमल मीणा (32), नितेश प्रजापति उर्फ नाथ्या (26), चेतन प्रजापति (24) को गिरफ्तार किया गया।
दो दिन से पी रहे थे
घटना के बाद पुलिस संदिग्धों से पूछताछ में जुटी थी। अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी बीच सूचना मिली की ओढपुरा बस्ती में दो व्यक्ति दो दिन से शराब पीकर मोहल्ले वालों को भी शराब पिला रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति नई स्कूटी खरीद कर लाया है। इस पर कांस्टेबल रोहित ने दोनों व्यक्तियों की पहचान की। दोनों कमल मीणा व नितेश प्रजापति उर्फ नाथ्या थे। इनको डिटेन कर पूछताछ की गई तो उन्होंने साथी चेतन प्रजापति के साथ मिलकर वारदात करना बताया। इस पर चेतन प्रजापति को भी तलाश कर डिटेन किया। पूछताछ के बाद तीनों को 2 अप्रेल को गिरफ्तार किया और 3 को रिमांड पर लिया।
साथियों से छिपाकर रख लिए जेवरात
अनुसंधान अधिकारी एएसआई भरत ङ्क्षसह ने बताया कि वारदात कर आरोपी डोल तालाब पहुंचे। यहां बंटवारा करने के बाद घर पहुंचे। इनके कब्जे से चुराए गए सोने का मंगलसूत्र, सोने की कान की गुट्टियां, सोने के कान के टॉप्स, सोने की झुमकियां, चांदी की अंगुठी, चांदी का झुमका व नगद 288250 रुपए और चोरी के रुपयों से करीब 1 लाख 14 हजार 500 रुपए में खरीदी गई स्कूटी को बरामद किया गया। जेवरातों को नितेश नाथ्या ने साथियों से छिपाकर अपने ही पास रख लिया।
घर पहुंचने से पहले कर दी वारदात
सूत्रों ने बताया कि आरोपी नितेश प्रजापित उर्फ नाथ्या खानपुर में चोरी करने के मामले में करीब दो माह से झालावाड़ जेल में बंद था। कमल मीणा घटना के दिन 28 अप्रेल को ही उसे झालावाड़ जेल से जमानत करावाकर शाम को बारां लेकर आया था। यहां पहुंचते ही कमल ने उसके साथी चेतन प्रजापति को बस स्टैण्ड बुला लिया। तीनों बस स्टैण्ड पर शराब पीने के बाद हाइवे पर होते हुए गजनपुरा तक चले गए। इसी बीच चोरी की योजना बनाई। नलका गांव में रोड के समीप ताला लगे हुए मकान को देखा तो उसे टारगेट कर वारदात को अंजाम दिया। चोरी करने के बाद तीनों ने रुपए आपस में बांट लिए।
फिर करते रहे ऐश
तीनों आरोपियों ने उनके हिस्से में आए नगद रुपयों से खूब ऐश किए। शराब पी और महंगा नशा करते रहे। दोस्तों और मोहल्ले के परिचितों को शराब पिलाकर उन्हें भी ऐश कराते रहे। आरोपी कमल मीणा तो घटना के दुसरे दिन ही 29 अप्रेल को शोरूम से 1,14,500 रुपए की नई स्कूटी खरीद लाया था। पुलिस ने इसके कब्जे से स्कूटी जब्त कर ली।
Published on:
05 May 2025 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
