26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां-अटरू सीट पर सारिका के जाति प्रमाण पत्र का पेंच, बीजेपी टिकट बदलेगी

बारां. बारां-अटरू सीट से भाजपा की घोषित उम्मीदवार सारिका ङ्क्षसह चौहान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर पेंच फंस गया। अनुसूचित जाति वर्ग का प्रमाण पत्र नहीं होने से भाजपा अब यहां उम्मीदवार बदलने जा रही है।

2 min read
Google source verification
बारां-अटरू सीट पर सारिका के जाति प्रमाण पत्र का पेंच, बीजेपी टिकट बदलेगी

बारां-अटरू सीट पर सारिका के जाति प्रमाण पत्र का पेंच, बीजेपी टिकट बदलेगी

बारां. बारां-अटरू सीट से भाजपा की घोषित उम्मीदवार सारिका ङ्क्षसह चौहान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर पेंच फंस गया। अनुसूचित जाति वर्ग का प्रमाण पत्र नहीं होने से भाजपा अब यहां उम्मीदवार बदलने जा रही है।
जानकारी के अनुसार सारिका ङ्क्षसह को भाजपा ने गुरुवार को उम्मीदवार घोषित किया था। सारिका का जन्म पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हुआ था। जहां उनके जन्म व जाति प्रमाण पत्र भी बने थे, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियम में किए गए संशोधन के अनुसार जाति प्रमाण पत्र उसी राज्य का ही मान्य है, जहां से उम्मीदवारी जताई जाती है। ऐसे में अब पार्टी सारिका के स्थान पर दूसरे उम्मीदवार की घोषणा करेगी।
जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने बताया कि सारिका का जन्म मध्यप्रदेश के रीवा में हुआ था, वहीं जन्म व जाति प्रमाण पत्र बने थे। वह बारां में एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित जिला प्रमुख पद पर 2005 से 2010 तक पदासीन रही थी। लेकिन बाद में निर्वाचन आयोग ने इस नियम में संशोधन कर दिया। इसके तहत विधानसभा का चुनाव लडऩे वाला उम्मीदवार राज्य के आर क्षित वर्ग की जाति का ही होना चाहिए। सारिका ङ्क्षसह ने इसकी जानकारी टिकट घोषित होने के बाद शनिवार को पार्टी को दी थी। इसके बाद इस मामले की रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को दे दी थी। अब प्रदेश नेतृत्व व केन्द्रीय चुनाव समिति बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र में नए उम्मीदवार को लेकर निर्णय करेंगे।
बारां. विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिले में शनिवार को चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं अब तक चारों विधानसभा सभा क्षेत्रों में कुल 25 अम्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।
जिला निर्वाचन शाखा के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अंता में निर्दलीय भुवनेश कुमार, आम आदमी पार्टी से ओम प्रकाश गोचर, निर्दलीय बनवारी, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस से निर्मला सहरिया, निर्दलीय प्रकाश, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रामहेत मीणा, बहुजन समाज पार्टी से रामदयाल मीना, बारां में इंडियन नेशनल कांग्रेस से पानाचन्द मेघवाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से विमल कुमार मेेघवाल, छबड़ा में निर्दलीय जयनारायण, बहुजन समाज पार्टी से छीतरलाल, निर्दलीय गोपाल बंजारा, परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया से ङ्क्षचटू लाल अहीर ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
बारां में अब तक सिर्फ दो नामांकन भरे गए
जिला मुख्यालय क्षेत्र की बारां अटरु विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के पांच दिन बाद छठे दिन शनिवार को दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इसमें कांग्रेस से पानाचन्द मेघवाल तथा एक पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से विमल कुमार मेेघवाल शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग