यह है मामला थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जवाई दीगोद पार निवासी महावीर कुशवाह का विवाह मेहरावता गांव में लेखराज की लडक़ी से हुआ था। एक वर्ष ससुराल में रहने के बाद कुछ अनबन होने के पश्चात उसकी लडक़ी मां, पिता के पास रह रही थी। 1 साल के बाद समझा बूझाकर लडक़ी को ससुराल भेजा। बाद में फिर कहासुनी हुई तो लडक़ी माता-पिता के पास आ गई और तब से उन्हीं के पास रह रही थी। लेखराज व उसकी पत्नी हीराबाई को रविवार को किशनगंज चिकित्सालय में लाकर उपचार करवा कर मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खेत में करंट से किसान की मृत्यु
छबड़ा. पाली पंचायत के हरिपुरा गांव निवासी एक किसान की कृषि कार्य करते समय बिजली करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। राजमल गुर्जर ने बताया कि हरिपुरा गांव निवासी रामनारायण गुर्जर (62) पुत्र रतनलाल कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट की चपेट में आ गया, इससे वह मौके पर ही अचेत हो गया। परिजन उसे चिकित्सालय लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।