scriptसनकी दामाद ने किया सास-ससुर पर तलवार से हमला, दोनों धायल, हाथों की अंगुलियां कटी | son in law attack on mother and father in laws | Patrika News
बारां

सनकी दामाद ने किया सास-ससुर पर तलवार से हमला, दोनों धायल, हाथों की अंगुलियां कटी

लेखराज व उसकी पत्नी हीराबाई को रविवार को किशनगंज चिकित्सालय में लाकर उपचार करवा कर मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बारांDec 03, 2024 / 12:41 pm

mukesh gour

लेखराज व उसकी पत्नी हीराबाई को रविवार को किशनगंज चिकित्सालय में लाकर उपचार करवा कर मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेखराज व उसकी पत्नी हीराबाई को रविवार को किशनगंज चिकित्सालय में लाकर उपचार करवा कर मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

किशनगंज क्षेत्र के मेहरावता गांव का मामला

crime news : किशनगंज. क्षेत्र के मेहरावता ग्राम में एक जवाई ने अपने सास-ससुर पर तलवार से हमला कर दिया। इसमें सास व ससुर घायल हो गए। ससुर के हाथों की अंगुलियां भी कट गई। थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि रविवार रात को मेहरावता में एक जवाई ने अपने ही सास, ससुर पर तलवार से हमला कर दिया। ससुर लेखराज ने थाने में जवाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। लेखराज ने बताया कि घर पर खाना खाते समय अचानक जवाई महावीर कुशवाह निवासी दिगोदपार ने घर में घुसकर तलवार से हमला कर कई वार किए। इससे मुझे और पत्नी को हाथों में चोटें आ गई। तलवार के वार से हाथ की अंगुलिया कट गई। पत्नी के साथ भी धारदार हथियार और लातों, घूंसों से मारपीट की। गांव वालों ने बीचबचाव किया। लेखराज ने बताया कि हमले के बाद भी रात्रि को मोटरसाइकिल से दो-तीन अनजान व्यक्ति आए और उन्होंने पत्थरबाजी भी की।
यह है मामला

थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जवाई दीगोद पार निवासी महावीर कुशवाह का विवाह मेहरावता गांव में लेखराज की लडक़ी से हुआ था। एक वर्ष ससुराल में रहने के बाद कुछ अनबन होने के पश्चात उसकी लडक़ी मां, पिता के पास रह रही थी। 1 साल के बाद समझा बूझाकर लडक़ी को ससुराल भेजा। बाद में फिर कहासुनी हुई तो लडक़ी माता-पिता के पास आ गई और तब से उन्हीं के पास रह रही थी। लेखराज व उसकी पत्नी हीराबाई को रविवार को किशनगंज चिकित्सालय में लाकर उपचार करवा कर मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खेत में करंट से किसान की मृत्यु

छबड़ा.
पाली पंचायत के हरिपुरा गांव निवासी एक किसान की कृषि कार्य करते समय बिजली करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। राजमल गुर्जर ने बताया कि हरिपुरा गांव निवासी रामनारायण गुर्जर (62) पुत्र रतनलाल कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट की चपेट में आ गया, इससे वह मौके पर ही अचेत हो गया। परिजन उसे चिकित्सालय लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Baran / सनकी दामाद ने किया सास-ससुर पर तलवार से हमला, दोनों धायल, हाथों की अंगुलियां कटी

ट्रेंडिंग वीडियो