
निकटवर्ती मेलखेड़ी गांव में सोमवार रात एक युवक घर पर खाना कर सोया तो फिर सोता ही रह गया। मंगलवार सुबह परिजनों ने देखा तो उसका दम टूट चुका था। परिजन सुबह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
एसआई रमेश ने बताया कि मृतक गिरधारीलाल मीणा के भाई हीरालाल की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा कि उसका भाई गिरधारी (40) सोमवार शाम खाना खाने के बाद घर पर सो गया था। तब तक वह स्वस्थ्य था।
मंगलवार सुबह वह नहीं जागा तो परिजनों ने जगाने का प्रयास किया। बाद में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
30 Aug 2016 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
