करीब सवा करोड़ की लागत से रोडवेज बस स्टैंड परिसर की दशा सुधारने का काम किया जा रहा है।
अब नहीं उछलेगी बस स्टैंड पर गिट्टियां--प्लेटफार्म, फर्श और वर्कशॉप में समतलीकरण कार्य जारी
बारां. लम्बे इंतजार के बाद रोडवेज बस स्टैंड की सूरत संवारने का काम शुरू कर दिया गया है। करीब सवा करोड़ की लागत से रोडवेज बस स्टैंड परिसर की दशा सुधारने का काम किया जा रहा है। करीब ढाई माह पहले भीलवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवहन विभाग के अन्य कार्यों के साथ बारां बस स्टैंड के कार्यों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया था। इसके तहत बस स्टैंड प्लेटफार्म के सामने बरसों से उखड़े पड़े फर्श पर सीसी की जा रही है। सीवरेज व जल निकास एवं नालियों व वर्कशॉप में डिजल पम्प के प्लेटफार्म आदि का कार्य किया जाएगा।बारिश हो रही देरी
यहा निर्माण संबधी कार्य के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय स्तर से कृषि विपणन बोर्ड को कार्यकारी ऐजेंसी नियुक्त किया गया था। इसके बाद कृषि विपणन बोर्ड के स्तर पर टैंडर प्रक्रिया कर संवेदक फर्म को कार्यादेश जारी किए गए। करीब ढाई माह पहले कार्य शुरू कर दिया गया था। अब तक बस स्टैंड प्लेटफार्म के फर्श का करीब 50 फीसदी काम पूरा हो गया हैं। हालांकि इन दिनों बारिश का दौर जारी होने से निर्माण कार्यों में देरी हो रही है, लेकिन काम पूरा होने के बाद रोडवेज परिसर में धुल के गुबार नहीं उड़ेंगे। यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी।इस तरह चल रही गाड़ी
सूत्रों का कहना है कि पूर्व में बस स्टैंड यात्री सुलभ शौचालय की मरम्मत, वर्कशॉप में टीनशेड की मरम्मत व रंगाई पुताई आदि के कार्य कराए गए थे। इसके बाद कृषि विपणन बोर्ड की ओर से विभिन्न कार्य शुरू कराए गए। वर्कशॉप में समतलीकरण किया जा रहा है। बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या दूर करने के लिए नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। वैसे यह निर्माण कार्य होने के बाद भी बजट की कमी होने से कई कार्य अधूरे रहने की आशंका है। इसके लिए बजट का इंतजाम करना होगा।-रोडवेज मुख्यालय स्तर से कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से बारां बस स्टैंड पर करीब सवा करोड़ की लागत से विभिन्न विकरास कार्य कराए जा रहे है।
योगेन्द्र सिंह, मुख्य प्रबंधक, बारां आगार