16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने लोकतंत्र कमजोर करने का कार्य किया : डोटासरा

कांग्रेस ने सोमवार को बरसात के बीच जैन तीर्थ स्थल के पास संविधान बचाओ रैली की। तीन घंटे देरी से शुरू हुई रैली को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 24, 2025

कांग्रेस ने सोमवार को बरसात के बीच जैन तीर्थ स्थल के पास संविधान बचाओ रैली की। तीन घंटे देरी से शुरू हुई रैली को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

source patrika photo

केन्द्र और राज्य सरकार पर बरसे नेता, बारिश के बीच हुई संविधान बचाओ रैली

बारां. कांग्रेस ने सोमवार को बरसात के बीच जैन तीर्थ स्थल के पास संविधान बचाओ रैली की। तीन घंटे देरी से शुरू हुई रैली को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। रैली में कांग्रेस नेताओं के निशाने पर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार रही।

प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने केन्द्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कई वादे किए थे, लेकिन उन्होंने अब तक केवल संविधान को तोडऩे और भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया। किसानों के लिए यूपीए सरकार में जो भूमि अधिग्रहण कानून सर्वसम्मति से बना था, उसे परिवर्तित करने की कोशिश कर अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को किसानों की जमीने देने की साजिश रची। डोटासरा ने पहलगाम घटना पर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता है तो लव लेटर लिखकर आते है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कह रहे कि व्यापार की धमकी देकर सीज फायर कराया और प्रधानमंत्री एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे हैं। देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी थी, जिन्होंने पाक के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बनाया।

कार्यकर्ता को घबराने, ङ्क्षचता करने की जरुरत नहीं

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस के अधिकांश नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे है। इससे कार्यकर्ता को घबराने, ङ्क्षचता करने की जरुरत नहीं है। जहां कार्यकर्ता का पसीना गिरेगा, वहां हमारा खून गिरेगा, हम साथ है। ये सरकार डबल इंजन की बात करती है, उनके दोनों इंजन अलग दिशा में चल रहे हैं। ये वही लोग हैं जो कहते थे 400 पार आ जाए तो संविधान बदल देंगे, लेकिन उनकी जुबान बदल गई। अब संविधान का नाम नहीं लेते। डोटासरा ने बारां में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मुकदमों का जिक्र करते हुए एसपी को चेतावनी तक दे दी। डोटासरा ने कहा कि एसपी झूठे मुकदमे दर्ज कर सकते हो, लेकिन प्रमोद जैन की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकते। अगर कोई अपराधी है, गलत काम किया तो जो कानून कहता है वह करो, लेकिन डराकर या भाजपा का गुलाम बनकर कोई अधिकारी चलेगा तो उसे बता देंगे कि कांग्रेस क्या चीज है। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलालजी कह रहे थे कि मैने वह काम कर दिया जो कांग्रेस पिछले 5 साल में नहीं कर पाई। इनको कहता हूं-मुकाबला कर लो। योजना की बातें से छोड़ो पहले ट्वीट तो सही कर लो। आपके मंत्री किरोड़ी कह रहे हैं नकली खाद बिक रही है, वह तो बस में नहीं आ रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को परिवार का मुखिया रहने का अधिकार नहीं है। डोटासरा ने कहा कि नरेश मीणा को टूल बनाना चाहते हो। 7 माह से जेल में रखा हुआ है। उसके पिताजी से किसने वादा किया था। कार्यक्रम में विधायक अशोक चांदना, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, हरिमोहन शर्मा, सीएल प्रेमी, सुरेश गुर्जर, सुसनेर विधायक भैरो ङ्क्षसह परिहार जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, मीनाक्षी चन्द्रावत, करणङ्क्षसह राठौड, निर्मला सहरिया, भरत मारन, सभापति ज्योति पारस, कैलाश पारस, उप सभापति नरेश गोयल आदि मौजूद रहे।