
source patrika photo
कस्बाथाना . जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से जनजातीय परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में कस्बाथाना के सनवाडा में शिविर का आयोजन गुरुवार को होना था, लेकिन सनवाडा की नदी गुरुवार रात से उफान पर रही। इससे शिविर लगने में परेशानी हुई। नायब तहसीलदार, समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी रेखम जाटव सहित अन्य कार्मिको ने नदी उतरने का इंत•ाार किया। नदी उतरने के बाद शिविर का आयोजन किया गया। इसके बाद भी जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। पलकों नदी लगातार उफान पर है। करीब 15 दिनों से टांडा अहिरान के लोगों का कस्बाथाना से संपर्क टूटा हुआ है। टांड़ा अहिरान के लोग गढ्ढे व पानी भरे औगाड़ के रास्ते से कस्बाथाना आ रहे हैं।
एक घंटे तेज बरसात
शाहाबाद . क्षेत्र में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे नदी-नालों में उफान आ गया। दोपहर 1:30 से 2:30 तक तेज बरसात होने से नदी नालों में पानी आ गया। थोड़ी देर बारिश रुकी और बाद में भी आधे घंटे तक रिमझिम बरसात का दौर चला।
नहर के पानी से किसानों के अरमानों पर आघात
कवाई . मोठपुर क्षेत्र के केरवालिया गांव में नहर के पानी की निकासी नहीं होने के कारण पाळ टूटने से नहर का पानी खेतों में घुस गया। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ मामले को लेकर गुरुवार को पीडि़त किसानों ने उपखंड अधिकारी से भी कार्रवाई की मांग की है। केरवालिया निवासी पीडि़त किसान पवन नागर, रामेश्वर, अरङ्क्षवद, बाबूलाल, रामनिवास, रामचंद्र, मनोज नागर समेत कई किसानों ने गुरुवार को मोठपुर शिविर में पहुंच शिविर प्रभारी के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चंदेलिया को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि परवन वृहद ङ्क्षसचाई परियोजना की नहर में चार पांच नालों का पानी भरा है। नहर के पानी की निकासी नहीं करवाई गई। दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश से नहर की पाळटूट गई जिससे हमारे खेतों की मिट्टी भी बह गई। इससे एक दर्जन से ज्यादा किसानों का करीब दो सौ बीघा भूमि से ज्यादा नुकसान हुआ है एवं गांव में भी पानी भर गया। उस दिन से गांव में पांच से छह फीट पानी भर गया था। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चंदेलिया ने मौके पर समस्या को सुनकर जल्द समस्या का समाधान कराने एवं प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Published on:
04 Jul 2025 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
