7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नवजात को फेंकने वाली मां गिरफ्तार

छबड़ा.(बारां) बापचा थाना क्षेत्र के घट्टा गांव के जंगल में 13 दिन पूर्व लावारिस अवस्था में मिली नवजात बालिका की मां को पुलिस ने ढूंढ निकाला।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Oct 06, 2016

छबड़ा.(बारां) बापचा थाना क्षेत्र के घट्टा गांव के जंगल में 13 दिन पूर्व लावारिस अवस्था में मिली नवजात बालिका की मां को पुलिस ने ढूंढ निकाला।

यह महिला एक विधवा है। इसने गांव के एक जने पर उसके साथ दुष्कर्म करने पर गर्भवती होने तथा बच्ची पैदा होने पर उसे फिंकवाने का आरोप लगाया है।

एएसआई अशरफुद्दीन सिद्दीकी के अनुसार 25 सितम्बर को घट्टा गांव में पेड़ के नीचे लावारिस अवस्था में नवजात बालिका मिली थी जो वर्तमान में कोटा के शिशु पालनहार गृह में है।

इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर नवजात की मां की तलाश व जांच शुरू की थी। इसमें गांव की ही एक विधवा का नाम सामने आने पर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर यह कृत्य करना कबूल किया।

उसने बताया कि गांव के ही उसके एक रिश्तेदार ने उससे दुष्कर्म किया था जिससे वह गर्भवती हुई थी। 25 सितंबर को उसके पुत्री हुई तो उसने डरा-धमकाकर फिंकवा दिया। पुलिस ने आरोपी रामकल्याण की भी तलाश शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें

image