ये कैसा सड़क सुरक्षा माह : लापरवाही कर रहे लोग, जिम्मेदार भी नहीं समझ रहे
पत्रिका टीम चारमूर्ति चौराहे पर पहुंची, जहां पर महज 5 मिनट में दस नजारे यातायात नियमों का उलंघन करते वाहन चालकों के नजर आए। आम वाहन चालक ही लापरवाही बरतते नहीं दिखे, पुलिस के जवान भी नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं रहे।