29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगली बिल्ली के शावक को तेंदुआ समझकर दहशत में आए ग्रामीण

फूलबड़ौद माळ में एक खेत पर नजर आए

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 24, 2023

जंगली बिल्ली के शावक को तेंदुआ समझकर दहशत में आए ग्रामीण

जंगली बिल्ली के शावक को तेंदुआ समझकर दहशत में आए ग्रामीण

हरनावदाशाहजी. क्षेत्र के फूलबड़ौद माळ में एक खेत पर नजर आए वन्यजीव के शावकों को लेकर इलाके के ग्रामीण आशंकित हो गए और दहशत में आ गए। लोगों ने इसे तेेंदुए के शावक समझा। बाद में पता चला कि यह जंगली बिल्ली के शावक है। ग्रामीणों ने बताया कि शुरूआत में देखने पर यह जंगली बिल्ली के शावक नजर आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार छबडा निवासी नरेंद्र पारेता ससुराल फूलबड़ौद गए थे। वहां पर ग्रामीणों ने उनको इसकी जानकारी दी। इधर, इस बारे में डीएफओ दीपक गुप्ता ने बताया कि यह जंगली बिल्ली के शावक हैं। उन्होंने अन्य वन्यजीव के शावक होने की आशंका से इनकार किया है। जंगली बिल्ली आमतौर पर झाडिय़ों वाले इलाकों में रहवास करती है। ये अक्सर रात को ही शिकार करने निकलती है। इसलिए ये हमें आसानी से नजर नहीं आती है। भारत में इसकी कई प्रजातियां पाई जाती हैं। इसे संरक्षित वन्यजीवों की सूची में शुमार किया गया है।

Story Loader