script21 लाख के 116 मोबाइल फोन बरामद, एसपी उत्तरी ने असली मालिकों को लौटाए, जाने | Patrika News
बरेली

21 लाख के 116 मोबाइल फोन बरामद, एसपी उत्तरी ने असली मालिकों को लौटाए, जाने

पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 116 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिया। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया।

बरेलीFeb 10, 2025 / 02:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 116 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिया। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने सेंट्रल उपकरण आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया।

मोबाइल स्वामियों को लौटाए गए डिवाइस

सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। बरामद मोबाइल मिलने से नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और साइबर अपराध की किसी भी घटना की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

थाना स्तर पर मोबाइल बरामदगी का विवरण

इज्जतनगर पुलिस: 15 मोबाइल
कोतवाली पुलिस: 11 मोबाइल
भुता पुलिस: 10 मोबाइल
फतेहगंज पश्चिमी पुलिस: 6 मोबाइल
बहेड़ी पुलिस: 6 मोबाइल
नवाबगंज पुलिस: 3 मोबाइल
सीबीगंज पुलिस: 3 मोबाइल
विशारतगंज पुलिस: 2 मोबाइल
अलीगंज पुलिस: 1 मोबाइल
सर्विलांस सेल: 2 मोबाइल

Hindi News / Bareilly / 21 लाख के 116 मोबाइल फोन बरामद, एसपी उत्तरी ने असली मालिकों को लौटाए, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो