19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन दिलाने के नाम पर 23.5 लाख हड़पे, रुपये लेकर रिश्तेदारों के नाम करा दिया बैनामा, एसएसपी के आदेश पर एफआईआर

कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से जमीन दिलाने के नाम पर 23 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी विश्वजीत सिंह और उनके छोटे भाई अजीत सिंह ने पहले खेत दिखाया, फिर बैनामा किसी और के नाम करवा दिया।

2 min read
Google source verification

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से जमीन दिलाने के नाम पर 23 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी विश्वजीत सिंह और उनके छोटे भाई अजीत सिंह ने पहले खेत दिखाया, फिर बैनामा किसी और के नाम करवा दिया। जब अमन ने अपने रुपये वापस मांगे तो न केवल गाली-गलौज की गई, बल्कि जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रामपुर गार्डन हेडिल कॉलोनी निवासी अमन रघुवंशी ने बताया कि उसने अपनी बहनों शिवानी वर्मा, प्रिया वर्मा और कोमल वर्मा के साथ मिलकर 7 मार्च 2019 को बदायूं के श्रीराम नगर कॉलोनी में स्थित मकान 19 लाख रुपये में बेचा था। इसके बाद विश्वजीत सिंह और अजीत सिंह ने उन्हें बिथरी चैनपुर क्षेत्र में खेत दिखाया और कहा कि इसमें आगे चलकर प्लाटिंग की जाएगी। उन्होंने खेत का सौदा 28 लाख रुपये में तय किया।

पैसे लेकर अपने रिश्तेदारों के नाम करा दी जमीन

पीड़ित अमन के मुताबिक उसने 27 फरवरी 2019 को एक चेक से 4.50 लाख और 8 मार्च को एक और चेक से 8 लाख रुपये विश्वजीत सिंह को दिए। इसके अलावा अजीत सिंह को उसी दिन 11 लाख रुपये नकद दिए गए। यानी कुल 23 लाख 50 हजार रुपये इन दोनों भाइयों को सौंप दिए गए। लेकिन इसके बाद दोनों ने वह जमीन अपनी रिश्तेदारों के नाम बैनामा करवा दी और अमन को आश्वासन दिया कि कहीं और जमीन दिला देंगे। कई बार कहने के बावजूद न तो कोई दूसरी जमीन दिखाई गई और न ही रुपये वापस किए गए।

जान से मारने की धमकी, एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों से जब भी रुपये मांगने गए तो गाली-गलौज की गई। आरोप है कि दोनों भाई जान से मारने की धमकी तक देते हैं। पीड़ित ने 15 अप्रैल 2025 को कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, लेकिन विश्वजीत और अजीत सिंह ने साफ इनकार कर दिया कि वह कोई पैसा लौटाएंगे। अमन का कहना है कि वह कई बार थाने गया, लेकिन पुलिस सिर्फ टालती रही। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग