12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100वें उर्स ए रज़वी का एलान, जानिए पूरा कार्यक्रम

दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां परचम कुशाई की रस्म अदा करेंगे

2 min read
Google source verification
urs e razavi

100वें उर्स ए रज़वी का एलान, जानिए पूरा कार्यक्रम

बरेली। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान फाज़िले बरेलवी का 100वां उर्स ए रज़वी बरेली में 3,4 व 5 नवम्बर को मनाया जाएगा। ये ऐलान मंगलवार को दरगाह पर उर्स का पोस्टर जारी करते हुए दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां ) ने किया।तीन रोज़ा उर्स ए रज़वी का आगाज़ इस्लामिया मैदान में परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। देश विदेश से आये उलेमा व लाखों जायरीन की मौजूदगी में दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां परचम कुशाई की रस्म अदा करेगें।

इस्लामिया मैदान में होंगे कार्यक्रम

दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स की सभी तकरीबात इस्लामिया ग्राउड में दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा खान क़ादरी की सदारत में अदा होगी। इस साल उर्स में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में ज़ायरीन बरेली आएँगे जिसे देखते हुए सुब्हानी मियां की ओर से बड़े पैमाने पर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है। देश विदेश के उलेमा व शोहरा दरगाह से राबते में है। सभी जगह इश्तेहार के अलावा सोशल मीडिया के जरिये इत्तेला भिजवाई जा रही है। इस बार 100वें उर्स को यादगार बनाने के लिए लोगो से सुझाव लिए जा रहे है।

परचम कुशाई से होगा उर्स का आगाज

नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स के पहले दिन यानी 3 नवम्बर को बाद नमाज़ ए ज़ोहर( 2 बजे) आज़म नगर अल्लाह बख्श के निवास व ठिरिया निजावत खान से परचमी जुलूस सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां की कयादत में निकलेगा जो अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ दरगाह पहुंचेगा । यहाँ से ये जुलूस बाद नमाज़ ए असर (शाम 5 बजे) दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की कयादत में इसलामिया पहुँचेगा। यहाँ सुब्हानी मियां के हाथों परचम कुशाई की रस्म के साथ उर्स ए रज़वी का आगाज़ हो जायेगा। रात 9 बजे अंतरराष्ट्रीय तरही मुशायरा शुरू होगा। रात 10 बजकर 35 मिनट पर हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।4 नवम्बर को सुबह 9:58 बजे रेहाने मिल्लत के 34वें कुल शरीफ के बाद तहफ़्फ़ुज़ मज़हब और मसलक कॉन्फ्रेंस होगी। रात बाद नमाज़ ए ईशा (9 बजे) दुनिया भर के उलेमा की तक़रीर होगी। मुल्क़ की मशहूर खानकाहों से आये सज्जादगान व उलेमा मुसलमानों के दीनी व मिल्ली मसायल पर चर्चा करेगें। देर रात 1:40 बजे पर मुफ़्ती ए आज़म हिन्द के 38वें कुल शरीफ की रस्म अदा होगी और कार्यक्रम जारी रहेगा। 5 नवम्बर कुरानख्वानी के बाद से तक़रीर का सिलसिला शुरू होगा जो दोपहर 2:38 बजे तक जारी रहेगा। ठीक 2:38 पर आला हज़रत के 100वें कुल शरीफ के साथ तीन रोज़ा उर्स का समापन हो जाएगा।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर सय्यद आसिफ मियां, टीटीएस के महासचिव मुफ़्ती सलीम नूरी व दरगाह प्रमुख के सचिव आबिद खान, हाजी जावेद खान, टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शाहिद खान नूरी, औरंगज़ेब नूरी, अजमल नूरी, शान रज़ा,परवेज़ खान नूरी,कामरान खान आदि मौजूद रहें।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग