19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Investors Summit 2018 में शामिल होंगे बरेली के 38 प्रोडक्ट

उत्तर प्रदेश इंवेस्टरर्स समिट में 1865 करोड़ के 38 प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे।  

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Feb 20, 2018

बरेली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 21 और 22 फरवरी को यूपी इंवेस्टरर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश में नए उद्योग धंधे लगाने के रास्ते खुलेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार की पूरी मशीनरी इसकी तैयारी में जुटी हुई है। इस इंवेस्टरर्स समिट में बरेली के भी प्रोडक्ट प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें फर्नीचर पार्क, बायो टेक्नोलॉजी पार्क सबसे महत्त्वपूर्ण प्रोजकेट हैं। इंवेस्टरर्स समिट में 1865 करोड़ के 38 प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। बरेली के प्रमुख कारोबारी कंपनियां मारिया डे, बीएल एग्रो, रामा श्यामा पेपर मिल, एनपी एग्रो समेत कई इंडस्ट्री के प्रोडक्ट इंवेस्टरर्स समिट में प्रस्तुत किए जाएंगे।


ये हैं प्रमुख प्रोजेक्ट

लखनऊ में होने जा रहे इंवेस्टरर्स समिट के लिए बरेली के 36 उद्यमियों ने 38 प्रोडक्ट तैयार किए हैं। जिसमें 500 करोड़ का फर्नीचर पार्क, 300 करोड़ का बायोटेक्नोलॉजी पार्क, 124 करोड़ का इकोटेक्स टेक्सटाइल पार्क शामिल है। बांस के फर्नीचर के लिए प्रसिद्ध बरेली के लिए फर्नीचर पार्क बड़ी उपलब्धि होगा इससे न सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि छोटे कारोबारियों को भी अपने Haji Shakeel Qureshiमाल को बेचने के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध होगा। इसके साथ ही तेल, दूध और जूस से जुड़े प्रोडक्ट भी तैयार किए गए हैं बीएल एग्रो ने सबसे ज्यादा 489 करोड़ के सात प्रोडक्ट तैयार किए हैं।


एनीमल फार्मिंग का भी प्रोडक्ट

इंवेस्टर्स समिट में हाजी शकील कुरैशी की मारिया डे 200 करोड़ के तीन प्रोडक्ट पेश करेगी जिसमें मिल्क इंडस्ट्री पर 20 करोड़, इसके अलावा ग्लूकोज प्लांट पर 30 करोड़ और एनिमल फार्मिंग पर 150 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे जिसमें भैंस का पालन किया जाएगा। ये फ़ार्म उत्तर प्रदेश के साथ ही आस पास के राज्यों का सबसे बड़ा फार्म होगा।


बदल जाएगी बरेली की तस्वीर

बरेली से जो प्रोडक्ट भेजे गए हैं उनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट के मंजूर होने की संभावना जताई जा रही है अगर ये उद्योग धंधे बरेली की जमीन पर उतरते हैं तो बरेली की तस्वीर बदल जाएगी इससे न सिर्फ हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि कई लोगों को अपना रोजगार शुरू करने का भी मौका मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग