17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह रूटों पर दौड़ेंगे 5502 ई-रिक्शा, कलर कोडिंग के साथ रूट निर्धारित, उल्लंघन करने वालों के होंगे चालान

बरेली। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने ई-रिक्शा का रूट फाइनल कर दिया है। कलर कोडिंग के ई-रिक्शा शहर के छह निर्धारित रूटों पर चलेंगे। 5502 ई-रिक्शा के लिए शहर में अलग-अलग जगहों पर स्टैंड बनाए गए हैं। उनकी टाइमिंग भी सेट की जा रही है। इससे शहर में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में आसानी होगी। वहीं लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी। बगैर किसी असुविधा के वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
root.jpg

इन रूट से आएंगे जाएंगे ई रिक्शा चालक चालक

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने ई रिक्शा को लेकर शहर में रूट निर्धारित कर दिए है। रेलवे जंक्शन से सुभाषनगर से चौपला चौराहा से खलील तिराहा से नावेल्टी चौराहा से, पुराना बस अड्डा से सिकलापुर चौराहा से बरेली कॉलेज तिराहा से पटेल चौक होते हुए चौपला तक वापसी इसी रूट से लाल रंग के ई रिक्शा चलेंगे। पीले रंग के ई रिक्शा सेटेलाइट से श्यामगंज चौराहा, कालीबाड़ी मंदिर, बरेली कॉलेज तिराहा से पटेल चौक से नावेल्टी चौराहा, पुराना बस अड्डा, सिकलापुर चौराहा होते हुए सेटेलाइट इसी रूट से जाएंगे। रेलवे जंक्शन से अक्षर विहार तिराहा से बिनयावान कोठी होते हुए सेटेलाइट नीले रंग के ई रिक्शा जाएंगे। कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तिराहा से कुदेशिया फाटक होते हुए इज्ज्तनगर स्टेशन तिराहा तक वापसी हरे रंग के ई रिक्शा इसी रूट से आएंगे।

ये है स्थान जहां से नहीं निकलेंगे चालक

चौकी चौराहा, कचहरी चौराहा, मिनी बाईपास, सर्किट हाउस चौराहा, गन्ना मील, चौपला पुल, झुमका चौराहा, बैरियर टू, विलय धाम, लाल फाटक, रामगंगा, खलील तिराहा, साहू गोपीनाथ, सिकलापुर चौराहा, सलेक्शन प्वाइंट, सूद धर्म कांटा, सत्य प्रकाश पार्क, पीलीभीत बाईपास, सिटी सब्जी मंडी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, मठ की चौकी, शाहदाना चौराहा, ईसाइयों की पुलिया, मालियों की पुलिया, बीसलपुर चौराहा, डोहरा मोड़, सुरेश शर्मा नगर, सौ फुटा, फिनिक्स मॉल, डेलापीर मंडी, इज्जतनगर अंडरपास, इनवर्टिस चौराहा, बिलवा आदि रूट पर ई रिक्शा नहीं चलेंगे।