
कंपनी ने अपने गोदाम में रखी थी चीनी
बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर मोर कोठी निवासी कपिल खंडेलवाल के मुताबिक वह खंडेलवाल डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर है। फरीदपुर की द्वारकेश इन्डस्ट्रीज लिमिटेड से उन्होंने 2,010 क्विंटल चीनी खरीद थी। कंपनी ने यह चीनी फरीदपुर रोड उमरसिया मिर्जापुर स्थित अपने गोदाम में रखी थी।
तीन गार्ड पर चोरी का शक गहराया
चार अक्टूबर को वह कंपनी के गोदाम में निरीक्षण करने गए तब पता चला कि गोदाम से 1270 कट्टे यानी 635 क्विंटल चीनी गायब थी। उन्हें शक है कि गार्ड चौबारी निवासी प्रदीप सिंह, सुनील सिंह, पूर्व गार्ड अजय सिंह की मिलीभगत से चीनी चोरी हुई है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
चोरी की इस घटना के बाद से पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। डायरेक्टर के शक पर पुलिस का तीनों गार्ड पर शक गहरा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Published on:
14 Oct 2023 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
