26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडेलवाल कंपनी के गोदाम से 635 क्विंटल चीनी चोरी, तीन गार्ड पर गहराया शक

बरेली। खंडेलवाल डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गोदाम से 635 क्विंटल चीनी चोरी हो गई। कंपनी के डॉयरेक्टर ने तीन गार्ड पर चोरी का शक जताते हुए कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
catt_1.jpg

कंपनी ने अपने गोदाम में रखी थी चीनी

बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर मोर कोठी निवासी कपिल खंडेलवाल के मुताबिक वह खंडेलवाल डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर है। फरीदपुर की द्वारकेश इन्डस्ट्रीज लिमिटेड से उन्होंने 2,010 क्विंटल चीनी खरीद थी। कंपनी ने यह चीनी फरीदपुर रोड उमरसिया मिर्जापुर स्थित अपने गोदाम में रखी थी।

तीन गार्ड पर चोरी का शक गहराया

चार अक्टूबर को वह कंपनी के गोदाम में निरीक्षण करने गए तब पता चला कि गोदाम से 1270 कट्टे यानी 635 क्विंटल चीनी गायब थी। उन्हें शक है कि गार्ड चौबारी निवासी प्रदीप सिंह, सुनील सिंह, पूर्व गार्ड अजय सिंह की मिलीभगत से चीनी चोरी हुई है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

चोरी की इस घटना के बाद से पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। डायरेक्टर के शक पर पुलिस का तीनों गार्ड पर शक गहरा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।