12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नींव की खुदाई में मिला पानी पर तैरने वाला 7 किलो का ‘पत्थर’

भगवान राम ने रावण से युद्ध के लिए समुद्र पर पत्थरों से पुल का निर्माण करवाया था, इसमें जिस पत्थर का प्रयोग हुआ था। वो पानी पर तैरने वाला पत्थर था। ऐसा ही एक पत्थर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नींव की खुदाई के समय मिला है। जो भारी वजन होने के बावजूद भी पर तैर रहा है, लोगों के बीच ये कलयुग में भगवान राम का चमत्कार माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Bareilly Stone on water

Bareilly Stone on water

बरेली जिले में एक नींव की खुदाई में ऐसा पत्थर मिला जिसका वजन 7 किलो का है। उसकी खासियत है कि, इतना भारी होने के बावजूद भी वो पत्थर पानी पर तैर रहा है। जिसे देखने वालों की लाइन लगी हुई है। लोग इसे रामायण कालीन वही पत्थर कहकर सम्बोधन कर रहे हैं, जिससे भगवान राम ने पुल का निर्माण करवाया था। बरेली जिले के सिरौली क्षेत्र में 'मुहल्ला पांडान' में नींव की खुदाई का काम चल रहा है। जहां गहरी खुदाई करते समय एक पत्थर पहले मजदूरों के हाथ आया। लेकिन वो उस पत्थर को ऐसे ही साधारण समझकर छोडकर चले गए थे।

काम करने वाले एक मजदूर ने बताया कि, शुक्रवार रात को बारिश की वजह से नींव में पानी भर गया था, शनिवार सुबह जब हम लोग काम करने आए तो देखा पत्‍थर नींव में भरे पानी के ऊपर ही तैर रहा है। फिर उसे उठाकर साफ पानी में डाला तो भी वो लगातार तैर रहा था। पानी में बार-बार उसे दबाया लेकिन, हर बार पत्‍थर तैरकर ऊपर आ जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है कई लोग इसे मंदिर में स्थापित करने पर भी बातें कर रहे हैं। फिलहाल उस पत्थर को पानी पर तैरता हुआ देखने की होड़ सी लगी हुई है।

यह भी पढे: गोरखपुर में 'मुस्लिमों नाम वाले वार्डों के नाम में बदलाव, महापुरुषों की याद दिलाएगा हर एक मोहल्ला

अद्भुत पत्थर के जमीन से निकलने पर अब लोग एक चमत्कार के तौर पर देख रहे हैं। वहीं लोगों के बीच इसे जियोलोजिकल सर्वे और एएसआई टीम को देने की चर्चाएँ भी हैं, जिससे इसकी जांच हो सके। ताकि ये रामायण कालीन है अथवा नहीं इसकी जांच हो सके। सात किलो वजनी पत्‍थर पानी की सतह पर पूरी तरह से तैर रहा है। लोगों में नल और नील के द्वारा समुद्र पर बांधे गए पल वाले पत्थर से जोड़कर देख रहे हैं। भगवान श्रीराम का चमत्‍कार बता रहे हैं।

यह भी पढे:पत्नी ने की थी पति की हत्या, बेटी ने पीछे से मारा था जोरदार ईंट, पुलिस ने किया खुलासा


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग