scriptऑपरेशन तलाश : 1500 सीसीटीवी, 22 पुलिस टीम, ऐसे पकड़ा बरेली में अब तक का सबसे बड़ा साइको किलर | [9:12 PM, 8/9/2024] Avi: Operation Talaash: 1500 CCTVs, 22 police teams, this is how the biggest psycho killer ever was caught in Bareilly | Patrika News
बरेली

ऑपरेशन तलाश : 1500 सीसीटीवी, 22 पुलिस टीम, ऐसे पकड़ा बरेली में अब तक का सबसे बड़ा साइको किलर

बरेली में 10 महिलाओं का सिरफिरा हत्यारा गिरफ्तार हो गया है. गिरफ्तारी होते ही आरोपी ने अपने जुर्म भी कबूल लिए हैं. पुलिस की 22 टीमें 25 किमी एरिया की खाक छानती रहीं. आरोपी को पकड़ने के लिए 1500 सीसीटीवी खंगाले गए और करीब डेढ़ लाख मोबाइल्स को सर्विलांस किया गया. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बरेलीAug 09, 2024 / 09:36 pm

Avanish Pandey

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कुलदीप |

बरेली। बरेली में 10 महिलाओं का सिरफिरा हत्यारा गिरफ्तार हो गया है. गिरफ्तारी होते ही आरोपी ने अपने जुर्म भी कबूल लिए हैं. पुलिस की 22 टीमें 25 किमी एरिया की खाक छानती रहीं. आरोपी को पकड़ने के लिए 1500 सीसीटीवी खंगाले गए और करीब डेढ़ लाख मोबाइल्स को सर्विलांस किया गया. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आपरेशन तलाश में बताया कि कैसे जाल बिछाकर सिरफिरे हत्यारे को गिरफ्तार किया ।
सौतेली मां, पत्नी से नाराज साइको किलर अधेड़ उम्र की महिलाओं को करता था टारगेट

  1. सभी प्रकरणों में महिलाओं की हत्या की गयी ह।
  2. सभी मामलों में मृतक महिलाओं की उम्र (45 65 वर्ष) हैं।
  3. इन सभी हत्या के मामलों का घटनास्थल गन्ने का खेत अथवा झाड़ियों का निर्जन स्थान रहा है, जो कि मुख्य मार्ग से दूर गांव को जाने वाले सम्पर्क/लिंक मार्ग रहा हैं।
  4. सभी घटनाओं में अकेली महिला पाकर उसका पीछा करके निर्जन स्थान पर उनकी हत्या की गयी हैं।
  5. महिलाओं की हत्या के इन सभी मामलों में हत्या में महिला द्वारा पहनी गयी साड़ी के पल्लू से गला घोंटा गया है, जबकि थाना शीशगढ़ निवासी श्रीमती मकसूदन की हत्या उन्हीं की पहनी हुई चुनरी से की गयी है।
  6. इन सभी हत्या के प्रकरणों में मृतका की गर्दन पर साड़ी/चुनरी की गांठ बायीं तरफ ही लगाया जाना पाया गया हैं।
ऑपरेशन तलाश के जरिए ऐसे किया पुलिस ने पर्दाफाश
सनसनीखेज घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी ने वॉर रूम बनाया। अभियान को “आपरेशन तलाश” का नाम दिया गया। कुशल पुलिसकर्मियों को छांटकर 22 टीमों का गठन किया गया, जिनको इस घटना के अनावरण हेतु लगाया गया ।
25 किलोमीटर एरिया में लगे डेढ़ हजार सीसीटीवी

अनावरण के प्रयास के क्रम में लगभग 25 किलोमीटर एरिया को व्यास मानकर इस समस्त क्षेत्र में लगभग 1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया, 600 नये सीसीटीवी कैमरे इस समस्त क्षेत्र में स्थापित किये गये। वर्दी में तथा सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को इस समस्त क्षेत्र में निरन्तर निगरानी हेतु, जनता से वार्ता करने हेतु, जनता को सतर्क करने हेतु लगाया गया।
महाराष्ट्र जाकर पुलिस ने सीखे साइको किलर के घटना करने के तौर तरीके

इस प्रकार की पूर्व की घटनाओं जिनका अनावरण हो चुका था, उन अपराधियों से गैर प्रान्त में (महाराष्ट्र) टीमें भेजकर उन सभी घटनाओं के कार्यविधि (Modus Operandi) का अध्ययन किया गया। लगभग 1.5 लाख मोबाइल नम्बरों का डाटा लेकर जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा उनका घटना के सम्बन्ध में परीक्षण किया गया। आस पास के गांव की वोटर सूची प्राप्त कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी की गयी, जिनके व्यक्तिगत जीवन में किसी भी कारण से। क्लीनिकल साइकोलोजी विशेषज्ञ से भी परामर्श कर इस प्रकार की मनोवृत्ति रखने वाले अपराधी के कार्य करने के तरीके को समझने का प्रयास किया गया। कई सारी पुलिस की टीमों को जिसमें महिला व पुरूष पुलिस कर्मी शामिल थे, डिकोय (Decoy) के रूप में लगाया गया।
गूगल मैपिंग, बॉडीवार्न और हिडन कैमरा का किया गया इस्तेमाल

बाडीवार्न कैमरों व हिडेन कैमरों के साथ भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त इन समस्त घटनाओं में थाना शाही को केन्द्र मानकर उसके आस पास के घटना स्थलों को गूगल मैप पर प्लान्ट कर कार्यविधि योजना तैयार कर उसके अनुरूप टीमों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य हेतु तैनात किया गया।

Hindi News/ Bareilly / ऑपरेशन तलाश : 1500 सीसीटीवी, 22 पुलिस टीम, ऐसे पकड़ा बरेली में अब तक का सबसे बड़ा साइको किलर

ट्रेंडिंग वीडियो