
कमल प्रसाद गुप्ता, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन
लंबे समय से टैक्स नहीं किया जमा
आटो, बाइक, कार, बस, ट्रक समेत अन्य वाहनों को लेने के बाद कई बार वाहन स्वामी रोड टैक्स जमा नहीं करते। इन लोगों को नोटिस भेजने के बावजूद जब रोड टैक्स जमा नहीं होता है तो उनके खिलाफ परिवहन विभाग की और से आरसी जारी को जाती है। लंबे समय से वाणिज्यिक वाहनों का टैक्स जमा नहीं करने वाले बरेली क्षेत्र के वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग को ओर से आरसी जारी की गई हैं।
जिला - वाहन संख्या - बकाया धनराशि
बरेली - 4,337 - 59.97 करोड़ रुपये
बदायूं - 648 - 8.22 करोड़ रुपये
पीलीभीत - 520 - 2.56 करोड़ रुपये
शाहजहांपुर - 1,365 - 21.29 करोड़ रुपये
कुल - 6,870 - 92.04 करोड़ रुपये
वाणिज्यिक वाहनों का रोड टैक्स लंबे समय तक जमा न करने पर वाहन स्वामी के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से आरसी जारी की गई है। इससे उनके यहां अमीन वसूली करने के लिए जा रहे है। वाहन स्वामी समय से रोड टैक्स जमा करते रहे। इससे उनको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। - कमल प्रसाद गुप्ता, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन
Updated on:
21 Feb 2024 04:56 pm
Published on:
21 Feb 2024 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
