24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में 92 करोड़ रोड टैक्स बकाया, 6,870 वाहनों की काटी आरसी, वसूली को पहुंचे अमीन, जानें क्या होगी कार्रवाई

बरेली। बरेली में 6870 लोगों पर रोड टैक्स का 92 करोड़ रुपये बकाया। इसमें कई ऐसे हैं जिन्होंने अपनी गाड़ियां बेच दी हैं, लेकिन नाम ट्रांसफर नहीं हुआ था। उन पर भी टैक्स आ रहा है। टैक्स वसूली के लिए अमीनों ने बरेली के चारो जिलों में अभियान तेज कर दिया है। वाहनों का सत्यापन कराया जा रहा है। वाहन को कबाड़ में कटवा दें, उसको सरेंडर कर दें, जिससे उसका पंजीकरण निरस्त हो जाए। ऐसा न करने पर रोड टैक्स को देनदारी बनी रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
gdfgdfg.jpeg

कमल प्रसाद गुप्ता, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन

लंबे समय से टैक्स नहीं किया जमा

आटो, बाइक, कार, बस, ट्रक समेत अन्य वाहनों को लेने के बाद कई बार वाहन स्वामी रोड टैक्स जमा नहीं करते। इन लोगों को नोटिस भेजने के बावजूद जब रोड टैक्स जमा नहीं होता है तो उनके खिलाफ परिवहन विभाग की और से आरसी जारी को जाती है। लंबे समय से वाणिज्यिक वाहनों का टैक्स जमा नहीं करने वाले बरेली क्षेत्र के वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग को ओर से आरसी जारी की गई हैं।

जिला - वाहन संख्या - बकाया धनराशि

बरेली - 4,337 - 59.97 करोड़ रुपये

बदायूं - 648 - 8.22 करोड़ रुपये

पीलीभीत - 520 - 2.56 करोड़ रुपये

शाहजहांपुर - 1,365 - 21.29 करोड़ रुपये

कुल - 6,870 - 92.04 करोड़ रुपये

वाणिज्यिक वाहनों का रोड टैक्स लंबे समय तक जमा न करने पर वाहन स्वामी के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से आरसी जारी की गई है। इससे उनके यहां अमीन वसूली करने के लिए जा रहे है। वाहन स्वामी समय से रोड टैक्स जमा करते रहे। इससे उनको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। - कमल प्रसाद गुप्ता, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन