
एमएच हॉस्पिटल खोलकर की ठगी
इज्जतनगर पुलिस ने डॉ. मोहम्मद नईम, आरिस खान, डॉ. साजिद अली, और मोहम्मद जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उड़ला जागीर निवासी अलीम बेग के पिता रईस बेग पुलिस विभाग में दरोगा हैं। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर में एमएच अस्पताल खोलकर आरोपितों ने चिकित्सा स्टोर खोलने का झांसा दिया।
पांच साल के लिए आठ लाख में हुई थी बात
आठ लाख रुपये पांच साल के लिए बात हुई थी। बाद में पता लगा कि आरोपियों के पास डाक्टर की कोई डिग्री नहीं है। जालसाजों ने ठगी के बाद पैसे वापस करने की मांग पर धमकियाँ दी, लेकिन रुपये देने से इंकार कर दिया गया है। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि पीड़ित से रुपयों के लेनदेन के संबंध में साक्ष्य मांगे गए हैं। साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के आरोप में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published on:
08 Dec 2023 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
