1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेस्ट हाउस में चल रहा था जुए का अड्डा, बारादरी पुलिस ने छापेमारी कर 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

बारादरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमृत विचार प्रेस वाली गली के पास एक गेस्ट हाउस में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल ₹50,160 नगद, 10 मोबाइल फोन और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

गेस्ट हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर बारादरी पुलिस ने छापेमारी कर 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार( फाेटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बारादरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमृत विचार प्रेस वाली गली के पास एक गेस्ट हाउस में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल ₹50,160 नगद, 10 मोबाइल फोन और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।

थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस जुए के गैंग का सरगना आर्यन पुत्र इस्लाम है, जो गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों को अलग-अलग आईडी पर बुक कराता था। गैंग के सदस्य हर दो-तीन दिन में गेस्ट हाउस बदलते रहते थे ताकि पुलिस को भनक न लगे। रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक ये लोग गुपचुप तरीके से जुआ खेलते थे और सभी को हिदायत थी कि समय पर पहुंचें और अंदर जाकर मोबाइल का इस्तेमाल न करें।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में कुछ पर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शिवम पुत्र नरेश चंद्र मिश्रा के खिलाफ जुआ अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि हीरा लाल पुत्र सुंदर लाल के खिलाफ भी जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज है। अन्य अभियुक्तों में फईम, मुरर्तवा अली, गोपी उर्फ राव सिंह, ईशू, अंकुर गुप्ता, अनिल गुप्ता और थान सिंह उर्फ अजय शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

छापेमारी में ये रहे शामिल

  • प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय
  • उप निरीक्षक गौरव अत्री (चौकी प्रभारी, सैटेलाइट)
  • हेड कांस्टेबल आशीष कुमार
  • कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी
  • कांस्टेबल दीपांशु पोसवाल
  • कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग