
किला के साहूकार नीम की चढ़ाई का मामला
मामला किला के साहूकार नीम की चढ़ाई का है। पड़ोसियों के मुताबिक यहां रहने वाले राजीव कुमार अग्रवाल (45) का शव डिकंपोज हो रहा था। उन्हें पहले तो लगा कि किसी जानवर का शव सड़ रहा है, लेकिन जब बदबू अधिक बढ़ गई और सास लेने में भी दिक्कत होने लगी तो उन्होंने राजीव के रिश्तेदार को सूचना दी। राजीव के रिश्तेदार ने किसी तरह दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए।
पत्नी की मौत के बाद बच्चों को गोद दे दिया
राजीव का शव सड़ रहा था कीड़े लग चुके थे। उन्होंने बर्फ मंगवाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिश्तेदार ने बताया कि राजीव की पत्नी की नौ साल पहले मौत हो चुकी है। दोनों बच्चे रिश्तेदारी में पल रहे है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी आएगा उसकी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
16 Sept 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
