22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकदमा खत्म कराने के नाम पर महिला से ठगे दो लाख, रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी—SSP के आदेश पर तीन आरोपियों पर केस दर्ज

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने महिला से उसके बेटे का मुकदमा खत्म कराने का झांसा देकर दो लाख रुपये वसूल लिए। जब मुकदमा खत्म नहीं हुआ और महिला ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर SSP अनुराग आर्य के निर्देश पर थाना बिथरी चैनपुर में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने महिला से उसके बेटे का मुकदमा खत्म कराने का झांसा देकर दो लाख रुपये वसूल लिए। जब मुकदमा खत्म नहीं हुआ और महिला ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर SSP अनुराग आर्य के निर्देश पर थाना बिथरी चैनपुर में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।


ये है पूरा मामला

फरीदापुर बरकली निवासी राजवती देवी के बेटे अरविंद के खिलाफ वर्ष 2023 में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस दौरान कमालपुर पालपुर निवासी सुनील, रामचंद्र और कटरा चांद खां निवासी अनुज ने महिला से संपर्क कर खुद को प्रभावशाली बताते हुए कहा कि वे मुकदमे को खत्म करवा सकते हैं।

तीनों आरोपियों ने राजवती से मुकदमा खत्म कराने के एवज में ₹2 लाख रुपये नगद लिए।

लेकिन महीनों बीतने के बाद भी मुकदमे में कोई राहत नहीं मिली।

जब राजवती ने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होंने उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे दी।


SSP को दी गई शिकायत पर हुई कार्रवाई

पीड़िता ने सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने तत्काल जांच कराई और बिथरी चैनपुर थाने में मामला दर्ज कराने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।


आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तीनों आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग