
बरेली। शनिवार को शहर में एक सनसनीखेज वारदात में कुछ अज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया और चलती कार में उसे गोली मार दी। इसके बाद उसे गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर आरोपी फरार हो गए।
पीड़िता की पहचान वीर सावरकर नगर निवासी 45 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो तलाकशुदा है। घटना उस समय हुई जब वह खुर्रम गोटिया स्थित 300 बेड हॉस्पिटल के पास किसी काम से गई थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार काले रंग की कार में सवार लोगों ने जबरन महिला को कार में बैठाया और कुछ ही दूरी पर गोली मार दी।स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना। एसपी सिटी ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है, लेकिन फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।
Published on:
29 Mar 2025 11:18 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
