31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में महिला का अपहरण कर चलती कार में मारी गोली, गांधी उद्यान के पास फेंककर भागे बदमाश, अस्पताल में भर्ती

शनिवार को शहर में एक सनसनीखेज वारदात में कुछ अज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया और चलती कार में उसे गोली मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। शनिवार को शहर में एक सनसनीखेज वारदात में कुछ अज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया और चलती कार में उसे गोली मार दी। इसके बाद उसे गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर आरोपी फरार हो गए।

300 बेड अस्पताल के पास से महिला को उठाया

पीड़िता की पहचान वीर सावरकर नगर निवासी 45 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो तलाकशुदा है। घटना उस समय हुई जब वह खुर्रम गोटिया स्थित 300 बेड हॉस्पिटल के पास किसी काम से गई थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार काले रंग की कार में सवार लोगों ने जबरन महिला को कार में बैठाया और कुछ ही दूरी पर गोली मार दी।स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी और सीओ फर्स्ट

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना। एसपी सिटी ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है, लेकिन फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।

Story Loader