बरेली

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद का वीडियो पोस्ट, युवक गिरफ्तार, दूसरे पर मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में जिले के दो युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। देवरनियां थाना क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी मोहम्मद साजिद को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शीशगढ़ के गुलड़िया गांव निवासी गुलाम रसूल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

2 min read
May 12, 2025

बरेली। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में जिले के दो युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। देवरनियां थाना क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी मोहम्मद साजिद को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शीशगढ़ के गुलड़िया गांव निवासी गुलाम रसूल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

मोहम्मद साजिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कुछ युवक झंडा लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वीडियो पाकिस्तान का है, लेकिन उसकी पोस्ट से स्थानीय हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। मामले की शिकायत हिमांशु पटेल नामक युवक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पुलिस से की।

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। रविवार रात देवरनियां पुलिस ने दबिश देकर मोहम्मद साजिद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद साजिद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह थाने में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाता हुआ और लंगड़ाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।

शीशगढ़ थाने में भी एक युवक पर मुकदमा दर्ज

इधर, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव निवासी गुलाम रसूल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पोस्ट वायरल होने के बाद जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने एक्स पर इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट डालने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर