13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली-बीसलपुर रोड पर हादसा: कार-लोडर की टक्कर में दो की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

बरेली-बीसलपुर मुख्य मार्ग बुधवार को उस वक्त चीख-पुकार में बदल गया, जब राघवपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और लोडर आमने-सामने भिड़ गए। जोरदार टक्कर के बाद कार खाई में जा गिरी और बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुआ लोडर (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बरेली-बीसलपुर मुख्य मार्ग बुधवार को उस वक्त चीख-पुकार में बदल गया, जब राघवपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और लोडर आमने-सामने भिड़ गए। जोरदार टक्कर के बाद कार खाई में जा गिरी और बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शाम चार बजे के करीब बीसलपुर की ओर से आ रहा लोडर जैसे ही राघवपुर मोड़ पर पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

मौके पर दो की मौत, पांच गंभीर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। कार में सवार डेलापीर, बरेली निवासी मोहित कुमार और उनके एक साथी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। कार चालक ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। लोडर में सवार चालक इरफान, हेल्पर मनोज कुमार (निवासी अमृति, थाना भुता) और ग्राम रूपियापुर निवासी दो सवारी नरोत्तम गंगवार व नीरज गंगवार को भी गंभीर चोटें आईं हैं। सभी घायलों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ओमप्रकाश की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम

हादसे के बाद करीब एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। मोहित के भाई ने बताया कि मोहित और उसका साथी किसी जरूरी काम से कार में निकले थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मोहित विवाहित था। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। साथी युवक के घर में भी मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग