बरेली

कछला घाट पहुंचे एडीजी और कमिश्नर, कांवड़ियों के आने जाने वाले रास्ते बनाएं चकाचक

बरेली। एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को कछला घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान कांवड़ियों के आने जाने वाले रास्ते को चकाचक बनाने का निर्देश दिया गया।

2 min read
Jul 01, 2023

सभी नौका संचालकों का पंजीयन कराने के निर्देश

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कछला घाट में दोनों तरफ के घाट को निरीक्षण के दौरान पार्किंग, प्रकाश, बैरिकेडिंग, गोताखोर एवं साफ सफाई आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। कछला घाट में संचालित नौका संचालकों का पंजीयन कराने का निर्देश दिया। बिना पंजीयन कोई भी नौका संचालित नहीं होगी। वहीं क्षेत्र वासियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जाम की स्थिति रहती है और स्पीड ब्रेकर से दुर्घटनाएं भी होती हैं। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जाम से निजात के लिए प्लान बनाने और स्पीड ब्रेकर को अस्थाई तौर पर हटाने के निर्देश दिए।

गोताखोरों और फेंसिंग की रहेगी व्यवस्था

मंडलायुक्त ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कछला घाट में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाएं। उन्होंने कहा कि पहले से अच्छी तैयारियां इस बार की जाए ताकि कांवड़ यात्रा कांवड़ियों के लिए सुगम बन सके। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर पैचिंग की आवश्यकता है वहां तत्काल पैचिंग कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाएं न हो इसलिए गोताखोरों व फेंसिंग आदि की व्यवस्थाएं की जाएं।

कोई भी शिविर बिना अनुमति के संचालित नहीं होगा : डीएम

डीएम मनोज कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी शिविर बिना अनुमति के संचालित नहीं होगा। सभी शिविर सड़क के एक ही तरफ हो इसकी व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ओपी सिंह ने बताया बाईपास मोड़, छोटे-बड़े सरकार मोड़, बिनावर मोड़ आदि मोड़ों पर बैरिकेडिंग व्यवस्था की जाती है। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, नगर पंचायत कछला अध्यक्ष जगदीश सिंह, ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य अधिकारीगण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Published on:
01 Jul 2023 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर