
IPS
बरेली। आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। नई तबादला सूची के अनुसार प्रेम प्रकाश को ए डी जी (अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस) बरेली जोन बनाया गया है । जबकि डीके ठाकुर को बरेली रेंज का नया आई जी (महानिरीक्षक) बनाया गया है। बरेली रेंज के आईजी एसके भगत को लखनऊ में आईजी क्राइम बनाया गया है । बताया जा रहा है कि अब एसपी और एसएसपी के तबादले भी जल्द किए जा सकते हैं । भारतीय पुलिस सेवा में कार्यरत वरिष्ठ अफसरों के तबादले को कासगंज हिंसा के बाद योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
दोनों है तेज तर्रार आईपीएस
एडीजी प्रेमप्रकाश और आईजी डीके ठाकुर दोनों ही तेज तर्रार आईपीएस अफसर माने जाते हैं। हाल ही डीके ठाकुर को कासगंज में हुए बवाल के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्थिति को सम्भालने के लिए कासगंज भेजा था।
इनका हुआ ट्रांसफर
राजीव कृष्ण एडीजी लखनऊ जोन
सुजीत पांडे लखनऊ रेंज के नए आईजी होंगे
विश्वजीत महापात्रा डीजी एसीओ
पीवी रामा शास्त्री एडीजी वाराणसी जोन
दावा शेरपा एडीजी गोरखपुर जोन
अभय प्रसाद एडीजी EOW बनाए गए
पीयूष आनंद एडीजी स्थापना बनाए गए
केएस प्रताप कुमार एडीजी मुरादाबाद अकादमी
एसबी शिरोडकर एडीजी इंटेलिजेंस बने
प्रेम प्रकाश एडीजी बरेली जोन
हरिराम शर्मा एडीजी प्रशासन लखनऊ
सुनील गुप्ता एडीजी CBCID बनाए गए
जय नारायण सिंह IG पीएसी लखनऊ
विनोद कुमार सिंह IG मुरादाबाद रेंज
डीके ठाकुर IG बरेली रेंज बनाए गए
विजय सिंह मीणा IG मिर्जापुर रेंज
विजय प्रकाश IG डीजी मुख्यालय
मोहित अग्रवाल IG लोक शिकायत
एसके भगत IG क्राइम लखनऊ
नीलाब्जा चौधरी IG गोरखपुर रेंज
ओमकार सिंह DIG फैजाबाद रेंज
ज्ञानेश्वर तिवारी DIG पीटीसी सीतापुर
प्रवीण कुमार DIG कानून व्यवस्था
शरद सचान DIG सहारनपुर रेंज
मनोज तिवारी DIG चित्रकूट रेंज
केएस इमैनुअल केंद्र सरकार जाएंगे
Updated on:
02 Feb 2018 01:31 pm
Published on:
02 Feb 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
