21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बंद और आंबेडकर जयंती को लेकर हाई अलर्ट घोषित

आरक्षण के विरोध में 10 अप्रैल को भारत बंद और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती को देखते हुए एडीजी बरेली जोन प्रेमप्रकाश ने नौ जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया

2 min read
Google source verification
bharat bandh

bharat bandh

बरेली। दलित संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को एक बार फिर भारत बंद की घोषणा की गई है जिसको लेकर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। एडीजी बरेली जोन प्रेम प्रकाश ने सवर्णों के भारत बंद और आंबेडकर जयंती को लेकर सभी नौ जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही चेकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं।

एडीजी ने की बैठक
जिले में इन मौकों पर कोई घटना न हो इसके लिए एडीजी प्रेमप्रकाश ने आईजी रेंज डीके ठाकुर और एसएसपी जोगेंद्र कुमार के साथ पुलिस लाइन के सभागार में बैठक की। बैठक में जिले के सभी सीओ और थानेदार शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि आंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था हो। साथ ही इस अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा परम्परागत रूप से सुरक्षित निकाली जाए और किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। साथ ही 10 अप्रैल के भारत बंद को लेकर भी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर भी नजर
इन कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाने के अलावा चेकिंग के भी निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल को भी एक्टिव किया गया है। जो सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों और अभद्र टिप्पणी करने वालों पर नजर रखेगी।

शांतिपूर्ण रहा था भारतबंद
भारत बंद के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह घटनाएं हुई थीं, लेकिन बरेली जोन में पुलिस की चौकसी की वजह से यहां पर भारत बंद शांतिपूर्ण रहा था। निगरानी के लिए एडीजी प्रेमप्रकाश खुद सड़कों पर उतरे थे और उन्होंने पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। अब एक बार फिर अम्बेडकर जयंती और भारतबंद को लेकर एडीजी ने जोन में हाई अलर्ट घोषित किया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग