
यूपी में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले, एडीजी प्रेम प्रकाश का कानपुर तबादला
बरेली। प्रदेश में इस समय तबादलों का दौर चल रहा है। बुधवार रात सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए। तबादला सूची में दो जोन में एडीजी और नौ जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया है। बरेली जोन के एडीजी तेज तर्रार आईपीएस अफसर प्रेम प्रकाश को अब कानपुर जोन का एडीजी बनाया गया है जबकि कानपुर के एडीजी अविनाश चंद्र को बरेली जोन की कमान मिली है।
काम से बनाई पहचान
बरेली जोन में एडीजी प्रेम प्रकाश का एक साल का कार्यकाल अच्छा रहा। कानपुर जोन के एडीजी बनाए गए प्रेम प्रकाश ने दो फरवरी 2018 को बरेली जोन की कमान संभाली थी। इनके कार्यकाल साम्प्रदायिक दृष्टि से अति संवेदनशील बरेली जोन में सभी पर्व सकुशल सम्पन्न हुए। जब भी कभी माहौल खराब होने की नौबत आई तो एडीजी की सूझ बूझ से हालात नहीं बिगड़े। पैदल गस्त कर चेकिंग करना और देर तक कार्यालय में बैठ कर फरियादियों को सुनना उनकी पुलसिंग का एक हिस्सा था। तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में गिने जाने वाले प्रेम प्रकाश अपने स्टाफ के प्रति हमेशा मुलायम रहे और उनके स्टाफ में तैनात अफसरों से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारियों का वो ध्यान रखते थे।
Updated on:
21 Feb 2019 01:40 pm
Published on:
21 Feb 2019 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
