22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, अफसरों की बैठक में बनी रणनीति, बरेली कॉलेज मैदान का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 अगस्त को प्रस्तावित बरेली दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक पहलू की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए, वहीं बरेली कॉलेज के प्रांगण में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली कॉलेज के प्रांगण में तैयारियों का जायजा लेते डीएम-एसएसपी और अन्य अफसर (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 अगस्त को प्रस्तावित बरेली दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक पहलू की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए, वहीं बरेली कॉलेज के प्रांगण में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन योजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास मुख्यमंत्री से कराना है, उनका पूरा विवरण तैयार किया जाए। साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों का चयन समय से पूरा कर लिया जाए ताकि कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रतीकात्मक रूप से लाभ वितरित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। बैठक के बाद डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य समेत आला अधिकारियों की टीम ने बरेली कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया, जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अधिकारियों ने मंच की तैयारी, वीआईपी बैठने की व्यवस्था, बिजली, पेयजल, सुरक्षा, सफाई और चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र, सभी अपर जिलाधिकारी, एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की कोशिश है कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सारी तैयारियां दुरुस्त कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम पूरी गरिमा और सफलता के साथ सम्पन्न हो सके।