
कहते है कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता, एक न एक दिन बाहर जरूर आता है। ऐसा ही एक मामला बरेली के हाफिजगंज से आया है। यहां एक महिला शादी के 8 साल बाद अपने 6 साल के बच्चे को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई और उसके साथ रहने की जिद करने लगी। प्रेमिका को देखकर प्रेमी भी खुश हो गया और उसके साथ रहने के लिए तैयार हो गया। यह बात प्रेमी और प्रेमिका के घरवालों को पसंद नहीं आई दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और प्रेमी के घर वालों ने प्रेमिका और उसके बच्चे को अपना लिया।
शादी से पहले महिला का चला रहा था प्रेम-प्रसंग
बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का अपने ही गांव के युवक से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती के प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने के बाद परिवार वालों ने उसकी शादी बहेड़ी क्षेत्र में रहने वाले लड़के से करा दी। शादी के दो साल बाद युवती को एक बेटा भी हुआ। इसके बावजूद वह पति से छिपकर प्रेमी से बात करती थी।
प्रेमी ने ही युवती की खोली पोल
शादी के बाद भी युवक से प्रेम प्रसंग चला रही युवती का किसी बात को लेकर प्रेमी से झगड़ा हो गया। इसके बाद प्रेमी ने दो साल पहले प्रेमिका के पति को आपत्तिजनक वीडियो भेज दिया। जिससे युवती के प्रेम प्रसंग के बारे में ससुराल वालों को पता चला। घर की इज्जत न खराब हो इसके लिए घरवालों ने यह बात दबा दी और पति ने पत्नी के आने-जाने पर रोक लगा दी थी।
पति ने घर से निकाला तो प्रेमी के घर पहुंची युवती
युवती का सच सामने आने के बाद पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। इसके बाद करीब एक महीने पहले पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया, तब से वह अपने मायके में रहने लगी। मंगलवार को वह गांव में ही प्रेमी के घर अपने छह वर्ष के बच्चे के साथ धरने पर बैठ गई। प्रेमी भी प्रेमिका के आने से खुश हो गया। दोनों एक-दूसरे के साथ शादी करने की जिद करने लगे, लेकिन प्रेमी और शादीशुदा प्रेमिका के घरवालों को यह कतई मंजूर नहीं था।
यह भी पढ़ें: UP Politics: डिप्टी CM ने अखिलेश यादव को बताया पराजय का धनी, कहा- MLC चुनाव में होने वाली हार के लिए बधाई
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
प्रेमी प्रेमिका के एक साथ रहने की बात पर दोनों के परिजनों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट होने लगी। इसके बाद किसी ने इस घटना की सूचना डायल 112 को दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े को थाने ले आई। दोनों के परिजन भी वहां पहुंच गए। काफी जद्दोजहद के बाद दोनों की शादी पर सहमति बन गई और प्रेमिका प्रेमी के साथ चली गई।
Published on:
18 May 2023 07:34 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
