
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ससुराल में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मलपुर गांव निवासी प्रेमपाल (35) पुत्र रामदुलारे इन दिनों बारादरी के गोंसाई गौटिया मोहल्ले में किराए पर रह रहा था। सोमवार सुबह वह अपनी ससुराल देवरनिया के बकैनियां गांव गया था। वहां पत्नी मंजू से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमपाल नशे की हालत में था और पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद कर रहा था। बात बिगड़ने पर उसने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया।
ससुराल पक्ष के लोग उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रेमपाल को मृत घोषित कर दिया। प्रेमपाल की शादी वर्ष 2014 में मंजू से हुई थी। दंपति के दो छोटे बच्चे हैं—एक पांच वर्षीय बेटी और तीन साल का बेटा।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद का है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
संबंधित विषय:
Published on:
14 Jul 2025 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
