24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिट्टू बिल्डर के बाद अब पुलिस के निशाने पर बेटा ईशान बख्शी

बिलवा की करोड़ों की जमीन की हेराफेरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल गए सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी के परिवार की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। बिट्टू बख्शी के बाद अब उसका बेटा ईशान बख्शी पुलिस के निशाने पर है। आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराया गया था।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Patrika Desk

Apr 28, 2023

aaropi.jpg

इज्जतनगर थाने में दर्ज कराया गया था सरबजीत सिंह बख्शी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा

दो माह बाद भी कार्रवाई ना होने पर एसएसपी से की गई शिकायत


बरेली। बिलवा की करोड़ों की जमीन की हेराफेरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल गए सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी के परिवार की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। बिट्टू बख्शी के बाद अब उसका बेटा ईशान बख्शी पुलिस के निशाने पर है। आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराया गया था। दो माह बाद भी मुकदमे में कार्रवाई ना होने पर इसकी शिकायत एसएसपी से की गई है। कालीबाड़ी के रहने वाले नोवा क्लीनिक के डॉ पंकज अग्रवाल ने 23 फरवरी को एसएसपी के आदेश पर रेजीडेंसी गार्डन के रहने वाले सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी, उनके बेटे ईशान बख्शी, मुस्ताक, अवनीश, मैनेजर अंशु गुप्ता के खिलाफ थाना इज्जतनगर में धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनका इस्तेमाल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि लक्ष्मी सहकारी आवास समिति की आवासीय योजना लक्ष्मी एनक्लेव ग्राम शेरपुर में है। डा पंकज अग्रवाल ने 13 जुलाई 2016 को 4.35 लाख देकर दो प्लाट बुक कराए थे। समिति के अध्यक्ष मुस्ताक और सचिव सतीश कुमार अग्रवाल थे। प्लाट विकसित करने के बाद उसमें बैनामा होना था। आरोप है कि समिति ने वहां कोई काम नहीं कराया। जिस पर मामले की शिकायत आवास विकास परिषद में की गई। इसके बाद तीन माह में वहां विकास कार्य करवाकर रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया गया। 2021 में समिति के सचिव सतीश कुमार अग्रवाल की मौत हो गई। इसके बाद अवनीश कुमार को सचिव बनाया गया। लेकिन इसके बावजूद भी आरोपियों ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। सरबजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी से मिलकर फर्जी तरीके से आवंटित प्लाटों का नक्शा बदलकर 16 मार्च 2022 को अपने बेटे ईशान सिंह बख्शी और मैनेजर अंशु गुप्ता के नाम रजिस्ट्री करवा ली। मामले में कार्रवाई ना होने पर डॉ पंकज अग्रवाल ने इसकी शिकायत एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की गई। जिस पर एसएसपी ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


सस्पेंड हो चुका दरोगा ठंडे बस्ते में थी विवेचना


इज्जतनगर थाने के दरोगा सचिन शर्मा बिल्डर सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी के मुकदमे की विवेचना कर रहे थे। एक मामले में रिश्वत लेने के आरोप लगने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उनकी जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड किया गया था। इसके बाद से विवेचना ठंडे बस्ते में थी। अब इज्जतनगर थाने के दरोगा संकल्प चौधरी को विवेचना दी गई है।


मुखौटा कंपनी और पार्टनर की भी जांच पड़ताल करेगी पुलिस

इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डर के खिलाफ दर्ज मुकदमे की गंभीरता से विवेचना की जा रही है। धोखाधड़ी और जालसाजी करने वाले उनकी कंपनी के पार्टनर और मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बिट्टू बख्शी का बेटा मामले में वांटेड है। साक्ष्य संकलित कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।